दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपके लिए सूरह अश-शम्स (Surah Shams in Hindi) से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में मौजूद कराने की पूरी कोशिश की है, जैसे की सूरह शम्स हिंदी में, सूरह अश-शम्स का हिंदी तर्जुमा और सूरह शम्स की पीडीऍफ़।
दोस्तों, सूरह अश-शम्स हिंदी में पढ़ने से पहले हमें चाहिए की हम सूरह शम्स से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें।
आपको बताते चलें की सूरह शम्स का हिंदी में मतलब (Surah Shams Meaning in Hindi) होता है: – “सूरज“ है क्यूंकि सूरज को अरबी में “शम्स” कहते हैं और उसी के नाम पर इस सूरह का नाम सूरतुश शम्स है और इसका इंग्लिश में मतलब होता है: – “The Sun”.
सूरह शम्स कुरान करीम के 30वें पारा में मौजूद 91वीं सूरह है। यह मक्की सूरह है।
सूरह का नाम | सूरह अश-शम्स |
पारा नंबर | 30 |
सूरह नंबर | 91 |
कुल आयतें | 15 |
कुल शब्द (अलफ़ाज़) | 54 |
कुल अक्षर (हर्फ़) | 249 |
सूरह अश-शम्स हिंदी में | Surah Shams in Hindi text
दोस्तों यहाँ नीचे हमने सूरह शम्स को हिंदी में मौजूद कराया है। आप नीचे दी गयी Surah Shams Hindi Mein Text, को पढ़कर आसानी के साथ इस सूरह की तिलावत कर सकते हैं।
अऊजुबिल्लाहिमिनशशैतानिररजीम
बिस्मिल्लाहिररहमानिररहीम
1. वश शम्सि व दुहाहा
2. वल क़मरि इज़ा तलाहा
3. वन नहारि इज़ा जल लाहा
4. वल लैलि इज़ा यगशाहा
5. वस समाइ वमा बानाहा
6. वल अरदि वमा तहाहा
7. व नफ्सिव वमा सव वाहा
8. फ़ अल्हमाहा फुजूरहा व तक्वाहा
9. क़द अफ्लहा मन ज़क्काहा
10. वक़द खाबमन दस्साहा
11. कज्ज़बत समूदु बितग वाहा
12. इज़िम बअसा अश क़ाहा
13. फ़ क़ाल लहुम रसूलुल लाहि नाक़तल लाहि व सुक्याहा
14. फ़ कज्ज़बूहु फ़ अक़रूहा फ़दमदमा अलैहिम रब्बुहुम बिज़म बिहिम फ़सव्वाहा
15. वला यख़ाफु उक्बाहा
जैसा की आपने ऊपर सूरह शम्स को हिंदी टेक्स्ट के जरिये पढ़ ही लिया होगा। हम आपसे दरख्वास्त करते हैं कि आप इस Surah Shams Translation in Hindi को भी पढ़ें।
क्यूंकि Surah Shams का तर्जुमा पढ़कर हमें समझ आएगा की अल्लाह ने इस सूरह में क्या इरशाद फ़रमाया है।
क्या आपने सूरह मुज़म्मिल को हिंदी में पढ़ा? अगर नहीं तो पढ़ें : – Surah Muzammil in Hindi with Tarjuma
सूरह शम्स तर्जुमे के साथ | Surah Shams Ka Tarjuma
बिस्मिल्लाहिररहमानिररहीम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा महेरबान निहायत रहम वाला है।
वश शम्सि व दुहाहा
क़सम है सूरज की और उसकी रौशनी की।
वल क़मरि इज़ा तलाहा
और चाँद की जब वो सूरज के पीछे आये।
वन नहारि इज़ा जल लाहा
दिन की जब सूरज को ख़ूब रौशन कर दे।
वल लैलि इज़ा यगशाहा
रात की जब वो सूरज को छिपा ले।
वस समाइ वमा बानाहा
आसमान की और उसके बनाने वाले की।
वल अरदि वमा तहाहा
ज़मीन और उसके बनाने वाले की।
व नफ्सिव वमा सव वाहा
और इन्सान की जान की और उस ज़ात की जिस ने उसको ठीक ठीक बनाया।
फ़ अल्हमाहा फुजूरहा व तक्वाहा
फिर उसको उसकी बद्किरदारी और परहेज़गारी समझा दी।
क़द अफ्लहा मन ज़क्काहा
यक़ीनन जिस ने नफ्स को संवार लिया।
वक़द खाबमन दस्साहा
और जिस ने उसको ख़ाक में मिला दिया (यानि अपनी ख्वाहिशात का गुलाम बना रहा) वह घटे में रहा।
कज्ज़बत समूदु बितग वाहा
समूद ने तो अपनी सरकशी की वजह से (पैग़म्बर) को झुटला दिया।
इज़िम बअसा अश क़ाहा
जब उनका सब से बदतरीन शख्स उठ खड़ा हुआ।
फ़ क़ाल लहुम रसूलुल लाहि नाक़तल लाहि व सुक्याहा
तो अल्लाह के पैग़म्बर ने उन से कहा : ख़बरदार ! अल्लाह की ऊंटनी का और उसके पानी पीने का पूरा ख़याल रखना।
फ़ कज्ज़बूहु फ़ अक़रूहा फ़दमदमा अलैहिम रब्बुहुम बिज़म बिहिम फ़सव्वाहा
फिर भी उन लोगों ने पैग़म्बर को झुटलाया, और उस ऊंटनी को मार डाला, तो उन के परवरदिगार ने उन के गुनाहों की पादाश में उन पर अपना अज़ाब नाज़िल कर दिया चुनांचे सब को मलियामेट कर के रख दिया।
वला यख़ाफु उक्बाहा
और अल्लाह को उसके किसी बुरे अंजाम का कोई खौफ़ नहीं है।
सूरह शम्स इमेज | surah shams in Hindi Image
सूरह अश -शम्स पीडीऍफ़ | Surah Ash-Shams in Hindi Pdf
दोस्तों जैसा की आपने सूरह शम्स को ऊपर टेक्स्ट के जरिये पढ़ ही लिया होगा और साथ ही साथ आपने सूरह शम्स का हिंदी तर्जुमा भी पढ़ा होगा।
लेकिन हम चाहते हैं की हम इस सूरह को जब चाहे तब पढ़ सकें, उसके लिए हमने नीचे इस सूरह शम्स की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का button दिया है।
आप आसानी के साथ यहाँ से Surah Shams Pdf Download कर सकते हैं।
सूरह अश-शम्स अरबी में | Surah Shams In Arabic
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
1. وَالشَّمْسِ وَضُحَاهَا
2. وَالْقَمَرِ إِذَا تَلَاهَا
3. وَالنَّهَارِ إِذَا جَلَّاهَا
4. وَاللَّيْلِ إِذَا يَغْشَاهَا
5. وَالسَّمَاءِ وَمَا بَنَاهَا
6. وَالْأَرْضِ وَمَا طَحَاهَا
7. وَنَفْسٍ وَمَا سَوَّاهَا
8. فَأَلْهَمَهَا فُجُورَهَا وَتَقْوَاهَا
9. قَدْ أَفْلَحَ مَنْ زَكَّاهَا
10. وَقَدْ خَابَ مَنْ دَسَّاهَا
11. كَذَّبَتْ ثَمُودُ بِطَغْوَاهَا
12. إِذِ انْبَعَثَ أَشْقَاهَا
13. فَقَالَ لَهُمْ رَسُولُ اللَّهِ نَاقَةَ اللَّهِ وَسُقْيَاهَا
14. فَكَذَّبُوهُ فَعَقَرُوهَا فَدَمْدَمَ عَلَيْهِمْ رَبُّهُمْ بِذَنْبِهِمْ فَسَوَّاهَا
15. وَلَا يَخَافُ عُقْبَاهَا
सूरह वश शमशी अरबी इमेज
सूरह शम्स की ऑडियो | Surah Shams Mp3
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपने सूरह शम्स को हिंदी और अरबी में पढ़ लिया होगा। यहाँ हमने सूरह शम्स की ऑडियो फाइल मौजूद करायी है।
अगर आपको कुरान की तिलावत अरबी में उर्दू तर्जुमा के साथ सुनना पसंद है, जिसे सुनकर आपको सुकून हासिल होता है, तो हमें नीचे इस Surah Ash-Shams Mp3 डाउनलोड करने का button दिया है।
आप आसानी के साथ इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सूरह अश-शम्स की मुख़्तसर तफसीर
इस सूरह शम्स में अल्लाह ने 6 चीज़ों की क़सम खायी है
सूरज, चाँद, दिन, रात, ज़मीन और आसमान
आयत न. 1 से 8 : मतलब ये है कि जिस तरह अल्लाह तआला ने सूरज की रौशनी को पैदा है वैसे ही रात का अँधेरा भी, इसी तरह इंसान को नेकी के कामों की सलाहियत दी है और बदी ( यानि बुरे) के कामों की भी, अब इंसान का काम होता है कि नेक कामों पर इंसान को अमल करना चाहिए और बुराई से अपने आपको रोकना चाहिए।
आयत न. 9 : इस आयत में नफ्स को पाकीज़ा बनाने का मतलब है कि दिल में जो अच्छे जज़्बात उभरें उन पर अमल करना चाहिए और जो बुरे जज़्बात पैदा हों उन्हें दबाये और नज़र अंदाज़ कर देना चाहिए और इसी तरह ये अम्ल बराबर करते रहने से नफ्स पाकीज़ा हो जाता है।
आयत न. 11 : इस आयत में अल्लाह ने फ़रमाया है कि कौमे समूद के मांगने पर अल्लाह त आला ने एक ऊंटनी पैदा फरमा दी और प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलैहि बसल्लम ने लोगों से कहा : एक दिन कुंए से ये ऊँटनी पानी पिएगी और एक दिन तुम लोग भर लिया करना।
लेकिन उस कौम का संगदिल शख्स उठा और ऊंटनी को क़त्ल कर दिया फिर उस कौम पर अल्लाह त आला ने ऐसा अज़ाब नाज़िल किया जिस से सब फ़ना हो गए और कोई बाक़ी नहीं बचा।
शम्स का क्या मतलब है ?
सूरज को अरबी में “शम्स” कहते हैं और उसी के नाम पर इस सूरह का नाम सूरतुश शम्स है
सूरह को हिन्दी में लिखने मे थोरी गलती हुई है आयत 4 में ” वल लैलि “की जगह मे “वस शम्सि ” लिख दिये है कृपिया इस गलती को ठीक करे जल्दी
i hope you will correct soon
Thank you !
इसमे दो शब्द गलती है 4. वल शम्सि इज़ा यगशाहा
ये अरबी आयत सही है 4. وَاللَّيْلِ إِذَا يَغْشَاهَا
4. वल लैलि इज़ा यगशाहा
बिस्मिल्लाहिररहमानिररहीम
1. वश शम्सि व दुहाहा
2. वल क़मरि इज़ा तलाहा
3. वन नहारि इज़ा जल लाहा
|
| गलती
\/
4. वल शम्सि इज़ा यगशाहा
शुक्रिया बताने के लिए हम इसमें अभी सुधार कर देते हैं।