[rank_math_breadcrumb]

surah-al-qadr-in-hindi-text-image

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Category: Surah in Hindi | सभी सूरह हिंदी में, Surah Qadr in Hindi

Post Published On:

2 min read

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके लिए सूरह अल-कद्र से जुड़ी तमाम जानकारी मौजूद करने की पूरी कोशिश की है, मसलन की Surah Qadr in Hindi Text, सूरह कद्र हिंदी में तिलावत, सूरह कद्र की PDF और सूरह कद्र का हिंदी हिंदी तर्जुमा।

surah-al-qadr-in-hindi-text-image

दोस्तों सूरह कद्र को हिंदी में शुरू करने से पहले हम आपको surah qadr in hindi यानी inna anzalnahu fi lailatil qadr के बारे में कुछ छोटी मगर जरूरी बातें बता देना चाहते है। जो हर एक मुसलमान शख्स को पता होनी चाहिए।

Surah Qadr, मक्की सूरह है और इसमें 5 आयतें हैं। कुरान में यह सूरह अल-कद्र के नाम से 30वें पारा में मौजूद है। यह 97वीं सूरह है।

सूरह का नामसूरह अल-कद्र
पारा नंबर30
सूरह नंबर97
कुल आयतें5
कुल हर्फ़114

सूरह अल-कद्र हिंदी में | Inna Anzalna surah in hindi text

दोस्तों आपके लिए नीचे Surah Qadr को Hindi में तिलावत करने के लिहाज़ से टेक्स्ट के रूप मौजूद कराया है। इसके साथ साथ हमने सूरह कद्र का तर्जुमा और सूरह कद्र अरबी में भी मौजूद करायी है।

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमानिर्रहीम

1. इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैयलतिल कद्र

2. वमा अदराका मा लैयलतुल कद्र

3. लैयलतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह्र

4. तनज्जलुल मलाइकतु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र

5. सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र

तो ये थी हमारी सूरह कद्र हिंदी में। अगर आप Surah Qadr Translation in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो हमने आपके लिए सूरह कद्र का तर्जुमा हिंदी में नीचे मौजूद कराया है इसे भी जरूर पढ़ें।

इसे भी जरूर पढ़ें: – Tabbat Yada Surah in Hindi


सूरह अल-कद्र का तर्जुमा (Surah Qadr Ka tarjuma)

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

1. इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैयलतिल कद्र
बेशक हम ने कुरान को शबे क़द्र में नाजिल फ़रमाया है

2. वमा अदराका मा लैयलतुल कद्र
और आप को मालूम है कि शबे क़द्र क्या है ?

3. लय्लतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह्र
शबे क़द्र हज़ार महीनों से बेहतर है

4. तनज्जलुल मलाइकातु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्र
इस रात में फ़रिश्ते रूहुल अमीन (जिबरईल अलैहिस सलाम) अपने रब के हर काम का हुक्म लेकर उतरते हैं

5. सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र
ये रात (सारापा) पूरी तरह सलामती है, जो सुबह फज्र होने तक रहती है


सूरह कद्र इमेज (Surya Kadar Hindi Mein Image)

surah-al-qadr-hindi-and-arabic-text-image

Surah Qadr in Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह अल-कद्र को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Al-Qadr की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Al-Qadr Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह अल-कद्र की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।


सूरह अल-कद्र अरबी में (Surah Qadr in Arabic)

بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ‎

إِنَّآ أَنزَلْنَٰهُ فِى لَيْلَةِ ٱلْقَدْرِ

وَمَآ أَدْرَىٰكَ مَا لَيْلَةُ ٱلْقَدْرِ

لَيْلَةُ ٱلْقَدْرِ خَيْرٌ مِّنْ أَلْفِ شَهْرٍ

تَنَزَّلُ ٱلْمَلَٰٓئِكَةُ وَٱلرُّوحُ فِيهَا بِإِذْنِ رَبِّهِم مِّن كُلِّ أَمْرٍ

سَلَٰمٌ هِىَ حَتَّىٰ مَطْلَعِ ٱلْفَجْرِ


सूरह कद्र ऑडियो (Surah Al-Qariah Mp3 Download)

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह अल-कद्र को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह कद्र की तिलावत सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सूरह अल-कद्र की Mp3 फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Surah Qadr Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।

सूरह क़द्र की तफ़्सीर (Surah Qadr Ki Tafseer)

Surah Qadr में अल्लाह ने रमजान की एक खास रात के बारे में जिक्र किया है रमजान की रातों में एक रात शबे कद्र की है यह बहुत ही बरकत और भलाई वाली रात है इस रात में कुरान ए मजीद नाजिल हुआ।

शबे कद्र क्या है?

शबे क़द्र रमज़ान शरीफ़ की आख़िरी अशरे की ताक़ (सम) रातों में से किसी एक रात में होती है। क्यूंकि कोई मुकम्मल तारीख का पता नहीं है, तो माना जाता है कि 21, 23, 25, 27, या 29 वीं में से किसी एक रात में शबे कद्र होती है।

पूरा का पूरा क़ुरान करीम लौहे महफ़ूज़ में इसी रात में उतारा गया, फिर उसके बाद अल्लाह के हुक्म से हज़रत जिब्राइल अलैहिस्सलाम उसे थोड़ा थोड़ा करके 23 साल तक हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर वही की शक्ल में नाजिल करते रहे और दूसरा मतलब ये भी है कि क़ुराने करीम सब से पहले शबे क़द्र में नाज़िल होना शुरू हुआ।

सूरह कद्र के फायदे (Surah Al-Qadr Benefits)

दोस्तों जैसा कि आप सभी ने सूरह कद्र को हिंदी और अरबी में ऊपर पढ़ा ही है, यहाँ हमने सूरह कद्र से जुड़े कुछ फायदे बताये हैं, इनको जरूर पढ़ें।

मुजाहिद का अजर:

जो कोई ऊँची आवाज़ में सूरह क़द्र की तिलावत करता है, उसे उस मुसलमान का अजर मिल जाता है जो अल्लाह और उसके पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैह बसल्लम के लिए अल्लाह के रास्ते में लड़ता है।

एक शहीद का अजर:

जो कोई इस सूरह की तिलावत अच्छी आवाज़ के साथ करता है, इंशा अल्लाह उसे शहीद का अजर मिल जाएगा।

गुनाहों से खलाशी:

यदि कोई व्यक्ति दिन में 10 बार सूरह ए-क़द्र की तिलावत करता है, इंशा अल्लाह तो उसके 1000 गुनाह माफ़ हो जाएंगे।

सूरह कद्र से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

1. सवाल: – सूरह कद्र का क्या मतलब होता है?

जवाब : -अल-क़द्र एक तसूर है कि अल्लाह सब कुछ जानता है और जो कुछ भी होगा वह पहले ही तय कर चुका है। इसे तकदीर कहा जाता है। अल-क़द्र का ताल्लुक सुन्नी इस्लाम की छह अकायिद से जुड़ा है,

इसकी बजह यह है क्योंकि यह ज़ाहिर करता है कि अल्लाह हर चीज़ पे कादिर है, जिसका मतलब है ‘सब कुछ जानने वाला’, और लामहदूद ताकत रखने बाला।

2. सवाल: – सूरह कद्र को कब पढ़ना चाहिए?

जवाब : – सूरह कद्र को सोने जाने के वक़्त 11 मरतबा पढ़कर सोया जाये, तो इंशाअल्लाह आप पूरी रात महफूज़ रहिंगे। बैसे तो सूरह कद्र को किसी भी वक़्त पढ़ा जा सकता है।

3. सवाल: – सूरह कद्र कौन से पारा में है?

जवाब : – सूरह अल-कद्र कुरान करीम के 30 वें पारा में मौजूद है।

और अधिक पढ़ें

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

2 प्रतिक्रियाएं

  1. Mohhidul अवतार

    Surye qadar aur surye al qadar ek hai ya alag alag hai

  2. mjhon1284 अवतार

    Dono Naam Ek hi hain. Surah Qadr ka Quran mein naam Surah-tul-Qadr jisko Surah Al-Qadr padhte hain.

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com