[rank_math_breadcrumb]

surah-muzammil-in-hindi-mein-image

Surah Muzammil in Hindi Pdf | सूरह मुज़म्मिल हिंदी में तर्जुमा के साथ

Category: Surah in Hindi | सभी सूरह हिंदी में, surah muzammil

Post Published On:

3 min read

Surah Muzammil in Hindi Mein, कुरआन पाक की एक बेहतरीन सूरह है। कुरआन पाक में ये अल मुज़म्मिल नाम से 29वें पारा में मौजूद है।

यह सूरह मुज़म्मिल कुरआन पाक की 73वीं सूरह है। इसमें 20 आयत, 200 शब्द और 854 हर्फ़ मौजूद हैं।

surah-muzammil-in-hindi-text-blue-and-red-color-with-quran-music-pdf-image-on-pink-flower-background

आपको बताते चलें कि Surah Muzammil in Hindi Meaning होता है: – “उसके कपड़े में लपेटा हुआ”, या “कपड़ों में लपेटा हुआ”

सूरह-अल मुज़म्मिल की फ़ज़ीलत को, इसके तफ़सीर को समझकर सबसे अच्छी तरह से जाना जा सकता है।

हमने आपको इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए Surah Muzammil Tarjuma Ke Sath (सूरह मुज़म्मिल तर्जुमा के साथ) उपलब्ध कराया है।

साथ ही साथ हमने Surah Muzammil Full Pdf in Hindi और Surah Muzammil Benefits भी हिंदी में मौजूद कराये है।


सूरह मुज़म्मिल हिंदी में तर्जुमा के साथ सुनें

surah-muzammil-in-arabic-text-written-on-white-background-image
surah-muzammil-in-arabic-text-written-on-white-background-image

यह भी पढ़ें:- सूरह यासीन हिंदी में तर्जुमा के साथ


सूरह मुज़म्मिल हिंदी में | Surah Muzammil In Hindi

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

1. या अय्युहल् मुज़्ज़म्मिलु

2. कुमिल् लै-ल इल्ला क़लीला

3. निस्फ़हू अविन्कुस् मिन्हु क़लीला

4. औ ज़िद् अ़लैहि व रत्तिलिल् कुरआन तरतीला

5. इन्ना सनुल्की अ़लैक कौ़लन् सकी़ला

6. इन्न- नाशि-अतल्लैलि हि-य अशद्दु वत्अंव् व अक़्वमु की़ला

7. इन्न ल-क फ़िन्नहारि सब्हन् तवीला

8. वज़्कुरिस्म रब्बि-क व त-बत्तल् इलैहि तब्तीला

9. रब्बुल् मश्रिकि वल् मग्रिबि ला इला-ह इल्ला हु-व फ़त्तख़िज़हु वकीला

10. वसबिर अ़ला मा यकूलू-न वह्जुरहुम् हज्रन् जमीला

11. व जर्नी वल् मुकज़्ज़इ बी-न उलिन्नअ्मति व मह्हिल्हुम् क़लीला

12. इन्न लदैना अन्कालंव् व जहीमा

13. व तआ़मन् ज़ा गुस्सतिंव् व अ़ज़ाबन् अलीमा

14. यौ-म तर्जुफुल् अर्जु वल् जिबालु व कानतिल् जिबालु कसीबम् महीला

15. इन्ना अरसल्ना इलैकुम् रसूलन् शाहिदन् अ़लैकुम् कमा अरसल्ना इला फिरऔन रसूला

16. फ़-अ़सा फ़िरऔ़नुर-रसू-ल फ़ अख़ज्नाहु अख़्ज़ंव् वबीला

17. फ़कै-फ़ तत्तकू-न इन् कफ़र-तुम् यौमंय्यज् अ़लुल् विल्दा-न शीबा

18. अस्समा-उ मुन्फ़तिरुम् बिही का-न वअ्दुहू मफ़अूला

19. इन्न हाज़िही तज्कि-रतुन् फ़-मन् शाअत्त-ख़-ज़ इला रब्बिही सबीला

20. इन्न रब्ब-क यअ्लमु अन्न-क तकूमु अद्ना मिन् सुलु-सयिल्लैलि व निस्फ़हू व सुलु-सहू व ताइ फ़तुम् मिनल्लज़ी-न म-अ़-क वल्लाहु युक़द्दिरुल्लै-ल वन्नहा-र अ़लि-म अल्लन् तुह्सूहु फ़ता-ब अ़लैकुम् फ़क़रऊ मा त-यस्स-र मिनल् कुरआनि अ़लि-म अन् स-यकूनु मिन्कुम् मरज़ा व आख़रू-न यज्रिबू-न फिल्अर्ज़ि यब्तगू-न मिन् फ़ज़्लिल्लाहि व आखरू-न युक़ातिलू-न फ़ी सबीलिल्लाहि फ़क़्रऊ मा त-यस्स-र मिन्हु व अक़ीमुस्सला-त व आतुज्ज़का-त व अक्रिजुल्ला-ह क़रज़न् ह-सनन् व मा तुक़द्दिमु लि-अन्फुसिकुम् मिन् खै़रिन् तजिदूहु अिन्दल्लाहि हु-व खैरंव् व अअ्ज़-म अज्रन् वस्तग्फिरुल्ला-ह इन्नल्ला-ह ग़फूरुर रहीम


सूरह मुज़म्मिल का तर्जुमा | Surah Muzammil Ka Tarjuma

मेरे प्यारे दीनी भाईयों, हमने आपके लिए पूरी कोशिश की है कि आपके लिए सूरह मुज़म्मिल से जुड़ी हर तरह की जानकारी मौजूद करा सकें।

हमने आपके लिए surah muzammil hindi mein tarjuma ke sath नीचे मौजूद करायी है, उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

सूरह मुज़म्मिल का तर्जुमा पढ़ें | Surah Muzammil Hindi Tarjuma

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

1. या अय्युहल् मुज़्ज़म्मिलु
ऐ (मेरे) चादर लपेटे रसूल

2. कुमिल् लै-ल इल्ला क़लीला
रात को (नमाज़ के वास्ते) खड़े रहो मगर (पूरी रात नहीं)

3. निस्फ़हू अविन्कुस् मिन्हु क़लीला
थोड़ी रात या आधी रात या इससे भी कुछ कम कर दो या उससे कुछ बढ़ा दो

4. औ ज़िद् अ़लैहि व रत्तिलिल् कुरआन तरतीला
और क़ुरान को बाक़ायदा ठहर ठहर कर पढ़ा करो

5. इन्ना सनुल्की अ़लैक कौ़लन् सकी़ला
हम अनक़रीब तुम पर एक भारी हुक्म नाज़िल करेंगे इसमें शक़ नहीं कि रात को उठना

6. इन्न- नाशि-अतल्लैलि हि-य अशद्दु वत्अंव् व अक़्वमु की़ला
ख़ूब (नफ्स का) पामाल करना और बहुत ठिकाने से ज़िक्र का वक्त है

7. इन्न ल-क फ़िन्नहारि सब्हन् तवीला
दिन को तो तुम्हारे बहुत बड़े बड़े अशग़ाल हैं

8. वज़्कुरिस्म रब्बि-क व त-बत्तल् इलैहि तब्तीला
तो तुम अपने परवरदिगार के नाम का ज़िक्र करो और सबसे टूट कर उसी के हो रहो

9. रब्बुल् मश्रिकि वल् मग्रिबि ला इला-ह इल्ला हु-व फ़त्तख़िज़हु वकीला
(वही) मशरिक और मग़रिब का मालिक है उसके सिवा कोई माबूद नहीं तो तुम उसी को कारसाज़ बनाओ

Surah Muzammil Hindi Ayat 10 Tarjuma

10. वसबिर अ़ला मा यकूलू-न वह्जुरहुम् हज्रन् जमीला
और जो कुछ लोग बका करते हैं उस पर सब्र करो और उनसे बा उनवाने शाएस्ता अलग थलग रहो

11. व जर्नी वल् मुकज़्ज़इ बी-न उलिन्नअ्मति व मह्हिल्हुम् क़लीला
और मुझे उन झुठलाने वालों से जो दौलतमन्द हैं समझ लेने दो और उनको थोड़ी सी मोहलत दे दो

12. इन्न लदैना अन्कालंव् व जहीमा
बेशक हमारे पास बेड़ियाँ (भी) हैं और जलाने वाली आग (भी)

13. व तआ़मन् ज़ा गुस्सतिंव् व अ़ज़ाबन् अलीमा
और गले में फँसने वाला खाना (भी) और दुख देने वाला अज़ाब (भी)

14. यौ-म तर्जुफुल् अर्जु वल् जिबालु व कानतिल् जिबालु कसीबम् महीला
जिस दिन ज़मीन और पहाड़ लरज़ने लगेंगे और पहाड़ रेत के टीले से भुर भुरे हो जाएँगे

15. इन्ना अरसल्ना इलैकुम् रसूलन् शाहिदन् अ़लैकुम् कमा अरसल्ना इला फिरऔन रसूला
(ऐ मक्का वालों) हमने तुम्हारे पास (उसी तरह) एक रसूल (मोहम्मद) को भेजा जो तुम्हारे मामले में गवाही दे जिस तरह फिरऔन के पास एक रसूल (मूसा) को भेजा था

16. फ़-अ़सा फ़िरऔ़नुर-रसू-ल फ़ अख़ज्नाहु अख़्ज़ंव् वबीला
तो फिरऔन ने उस रसूल की नाफ़रमानी की तो हमने भी (उसकी सज़ा में) उसको बहुत सख्त पकड़ा

17. फ़कै-फ़ तत्तकू-न इन् कफ़र-तुम् यौमंय्यज् अ़लुल् विल्दा-न शीबा
तो अगर तुम भी न मानोगे तो उस दिन (के अज़ाब) से क्यों कर बचोगे जो बच्चों को बूढ़ा बना देगा

18. अस्समा-उ मुन्फ़तिरुम् बिही का-न वअ्दुहू मफ़अूला
जिस दिन आसमान फट पड़ेगा (ये) उसका वायदा पूरा होकर रहेगा

19. इन्न हाज़िही तज्कि-रतुन् फ़-मन् शाअत्त-ख़-ज़ इला रब्बिही सबीला
बेशक ये नसीहत है तो जो शख़्श चाहे अपने परवरदिगार की राह एख्तेयार करे

Surah Muzammil Hindi Ayat 20 Tarjuma

20. इन्न रब्ब-क यअ्लमु अन्न-क तकूमु अद्ना मिन् सुलु-सयिल्लैलि व निस्फ़हू व सुलु-सहू व ताइ फ़तुम् मिनल्लज़ी-न म-अ़-क वल्लाहु युक़द्दिरुल्लै-ल वन्नहा-र अ़लि-म अल्लन् तुह्सूहु फ़ता-ब अ़लैकुम् फ़क़रऊ मा त-यस्स-र मिनल् कुरआनि अ़लि-म अन् स-यकूनु मिन्कुम् मरज़ा व आख़रू-न यज्रिबू-न फिल्अर्ज़ि यब्तगू-न मिन् फ़ज़्लिल्लाहि व आखरू-न युक़ातिलू-न फ़ी सबीलिल्लाहि फ़क़्रऊ मा त-यस्स-र मिन्हु व अक़ीमुस्सला-त व आतुज्ज़का-त व अक्रिजुल्ला-ह क़रज़न् ह-सनन् व मा तुक़द्दिमु लि-अन्फुसिकुम् मिन् खै़रिन् तजिदूहु अिन्दल्लाहि हु-व खैरंव् व अअ्ज़-म अज्रन् वस्तग्फिरुल्ला-ह इन्नल्ला-ह ग़फूरुर रहीम

(ऐ रसूल) तुम्हारा परवरदिगार चाहता है कि तुम और तुम्हारे चन्द साथ के लोग (कभी) दो तिहाई रात के करीब और (कभी) आधी रात और (कभी) तिहाई रात (नमाज़ में) खड़े रहते हो और ख़ुदा ही रात और दिन का अच्छी तरह अन्दाज़ा कर सकता है उसे मालूम है कि तुम लोग उस पर पूरी तरह से हावी नहीं हो सकते तो उसने तुम पर मेहरबानी की तो जितना आसानी से हो सके उतना (नमाज़ में) क़ुरान पढ़ लिया करो

और वह जानता है कि अनक़रीब तुममें से बाज़ बीमार हो जाएँगे और बाज़ ख़ुदा के फ़ज़ल की तलाश में रूए ज़मीन पर सफर एख्तेयार करेंगे और कुछ लोग ख़ुदा की राह में जेहाद करेंगे तो जितना तुम आसानी से हो सके पढ़ लिया करो और नमाज़ पाबन्दी से पढ़ो और ज़कात देते रहो और ख़ुदा को कर्ज़े हसना दो और जो नेक अमल अपने वास्ते (ख़ुदा के सामने) पेश करोगे उसको ख़ुदा के हाँ बेहतर और सिले में बुर्ज़ुग तर पाओगे और ख़ुदा से मग़फेरत की दुआ माँगो बेशक ख़ुदा बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है।


सूरह मुज़म्मिल फोटो | Surah Muzammil Hindi Images

surah-muzammil-text-written-in-hindi-with-red-and-black-text-on-lightblue-background-image

Surah Muzammil In Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाईयों और बहनों अगर आप Surah Muzammil in Hindi Pdf Free Download करना चाहते है तो हमने नीचे surah muzammil pdf in hindi को डाउनलोड करने का लिंक दिया है।

आप आसानी के साथ सूरह मुज़म्मिल की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।

download

सूरह मुज़म्मिल पढ़ने के फायदे | Surah Muzammil Benefits in Hindi

प्यारे दोस्तों जैसा की आपने ऊपर देख और पढ़ ही लिया होगा की हमने आपके लिए Surah Muzammil Hindi Mein Tarjuma ke Sath उपलब्ध करायी है।

यहाँ हम आपको सूरत मुज्ज़मिल पढ़ने के फायदे बयां कर रहे है इनको भी जरूर पढ़ें और इस सूरत से फायदा हासिल करें।

जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि सूरह या कुरान की हर आयत में इंसानों के लिए कई फायदे हैं। अनिवार्य रूप से, सूरह मुज़म्मिल के फायदे भी बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Surah Muzammil ke Fayde in Hindi Mein नीचे मौजूद हैं, उम्मीद है आप इनको पढ़कर सूरह मुज़म्मिल से फायदा हासिल करिंगे।

1. जो रोजाना सूरह मुज़म्मिल की तिलावत करता है उसे कभी भी किसी भी तरह की भयानक परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंशाअल्लाह

2. यदि आप इस सूरह मुज़म्मिल की रोजाना तिलावत करते हैं, तो आप इंशाअल्लाह, नफ्सानियत मसाइल से बच जाएंगे।

3. इंशाअल्लाह, इस सूरह की तिलावत रोजाना तिलावत करने से आपको पाकीजगी मिलेगी।

Surah Muzammil ki fazilat in Hindi

मेरे प्यारे दीनी भाईयों और बहनों, उपर हमने सूरह मुज़म्मिल के फायदे के बारे में बयान किया है ठीक बैसे ही Surah Muzammil ki Fazilat भी होती है। आपको बता दे कि सूरह मुज़म्मिल की फ़ज़ीलत और फायदे एक ही होते है।

  • ईशा की नमाज़ के बाद या तहजुद में भी इस सूरह मुज़म्मिल की तिलावत करने से आपका दिल पाक रहेगा और यहाँ तक कि आप पाक तरीन हालत में भी मर जाएंगे।
  • यदि आप इस सूरह की तिलावत करते हैं और अल्लाह से कुछ मांगते हैं, तो इंशाअल्लाह, अल्लाह आपकी दुआ जरूर क़ुबूल करेगा।
  • इस सूरह की तिलावत आपको इस दुनिया में लोगों की गुलामी से बचाएगी।
  • यदि आप इस सूरह को कई बार पढ़ते हैं, तो आप अपने गलत कामों या घिनौने कामों के लिए अल्लाह ताला से माफ़ी मांगते हैं।
  • इस सूरह की तिलावत करना आपको इस दुनिया में फायदा नहीं देगा, इस हकीकत के बाबजूद, जब फैसले का दिन होगा तब ये आपके लिए बहुत अहम होगी।

सूरह मुज़म्मिल वज़ीफ़ा | Surah Muzammil Wazifa

दोस्तों, यहाँ नीचे हमने सूरह मुज़म्मिल के कुछ वजीफे बताये हैं। आप इनको जरूर पढ़ें।

हज के लिए वज़ीफ़ा | Hajj ke liye Surah muzammil in Hindi

सूरह मुज़म्मिल वज़ीफ़ा आम तौर पर आपकी सख्त ज़रूरत या हज की कामयाबियों के लिए किया जाता है।

जैसे, यदि आप बेरोजगारी के मुद्दे का सामना कर रहे हैं या आपके पास कोई सरगर्मी नहीं है, तो उस समय इस सूरह मुज़म्मिल को रोजाना 3-7 बार पढ़ें और अल्लाह से दुआ करें।

इंशाअल्लाह, अल्लाह आपकी सभी दुआओं को पूरा करेगा।

अल्लाह से माफ़ी मांगने के लिए | Mafi ke Liye Surah muzammil in Hindi

यदि गुरुवार की रात को इस सूरह को कई बार पढ़ें, तो अल्लाह आपको 100 खूबियाँ देगा और आपके गलत कामों को माफ कर देगा।

रिज़्क़ बढ़ाने के लिए:

सूरह मुज़म्मिल की तिलावत आपको अल्लाह बरक़त से गुस्ल कराएगा।

अपने रिज़्क़ को बढ़ाने के लिए, हर दिन सूरह मुज़म्मिल की तिलावत करें और समय बीतने के साथ, आप अपने लिए अल्लाह की अनगिनत बरकतों को महसूस करेंगे।

कर्ज चुकाने के लिए:

ऐसे कई लोग हैं जो जरूरत के समय भारी कर्ज चुकाने को लेकर परेशान रहते हैं और अब उनके पास लौटाने के लिए कुछ नहीं है।

सूरह मुज़म्मिल को पूरे भरोसे के साथ पढ़ें और अल्लाह से दुआ करें। आपको यकीनन अज्र मिलेगा।


Surah Muzammil in Hindi Mp3 Download

सूरह मुज़म्मिल को पढ़ने के इनाम और फायदे हमारी सोच से परे हैं, लेकिन इसे सुनने से आपका तनाव दूर हो सकता है और आपकी रूह को सुकून मिल सकता है।

यहां से आप Surah Muzammil Mp3 डाउनलोड कर सकते है।


सूरह मुज़म्मिल से जुड़े कुछ सवाल

1. सवाल:- सूरह मुज़म्मिल किसके लिए अच्छा है?

जवाब:- सूरह अल मुजम्मिल कुरान के सबसे फायदेमंद सूरह में से एक है। जो व्यक्ति प्रतिदिन सूरह अल मुजम्मिल की तिलावत करता है, इंशाअल्लाह वह बुरे कामों से और लोगों का गुलाम होने से सुरक्षित रहेगा।

2. सवाल:- मुज़म्मिल का हिंदी मतलब क्या है?

जवाब:- मुज़म्मिल लड़कों और लड़कियों के लिए एक सीधा कुरानिक नाम है जिसका अर्थ है “उसके कपड़े में लपेटा हुआ”, या “कपड़ों में लपेटा हुआ”, और कुरान इस शब्द का उपयोग पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैह बसल्लम, शांति और उस पर अल्लाह के रहमत को बयान करने के लिए करता है।

क़ुरान के 73वें अध्याय की पहली आयत: ऐ तू जो अपने कपड़े ओढ़े हुए है!

3. सवाल:- सूरह मुज़म्मिल किस पारा में है?

जवाब:- कुरआन पाक में ये अल मुज़म्मिल नाम से 29वें पारा में मौजूद है।

4. सवाल:- सूरह मुज़म्मिल में कितने आयत हैं?

जवाब:- सूरह मुज़म्मिल में 20 आयात हैं।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों अल्लाह ने हमे कुरआन करीम का तोहफा दिया तो हमे इसे ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए। आपसे गुज़ारिश है कि आप इसे आगे भेजें।

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

एक प्रतिक्रिया

  1. Alhaan अवतार
    Alhaan

    Can I take these photos and post it over twitter for people to recite Quran there

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com