Surah Kafirun in Hindi Pdf | सूरह काफिरून हिंदी में तर्जुमा के साथ

इस पोस्ट में हम जानेंगे सूरह काफिरून हिंदी में (Surah Kafirun in Hindi), और साथ ही में जानेंगे सूरह काफिरून का हिंदी मतलब( Surah Kaafiroon Meaning Hindi Mein) और इसे पढ़ने के फायदे। तो चलिए जानते हैं, Surah al Kafirun in Hindi.

सूरह काफिरून क़ुरान की 109वीं सूरह है, और इसमें 6 कलमें, 27 शब्द, और 98 अक्षर हैं। माना जाता है, की सूरह काफिरून मक्का में नाजिल हुई है।

अगर हमारा लिखा आर्टिकल आपको पसंद आये या फिर आर्टिकल को लिखने में हमसे कोई गलती हो गयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

surah-kafirun-in-hindi-black-or-red-text-on-pink-background-image

हदीस में है कि नबी (सल्लल्लाह अलैहि व सल्लम) ने तवाफ की दो रकअत में यह सूरह और सूरह इख्लास पढ़ी थी। (सहीह मुस्लिमः 1218)

सूरह काफिरून हिंदी में (Surah Kafirun in Hindi)

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम

कुल या अय्युहल काफिरून [1]
ला अ’अबुदु मा तअ’बुदून [2]
वला अन्तुम आबिदूना मा अ’अबुद [3]
वला अना आबिदुम मा अबद्तुम [4]
वला अन्तुम आबिदूना मा अअ’बुद [5]
लकुम दीनुकुम वलिय दीन [6]

सूरह काफिरून का तर्जुमा (Surah Kafiroon Tarjuma in Hindi)

शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा महेरबान निहायत रहम वाला है

1. आप कह दीजिये, ऐ काफिरो !

2. न तो मैं उस की इबादत करता हूँ जिस की तुम पूजा करते हो

3. और न तुम उसकी इबादत करते हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ

4. और न मैं उसकी इबादत करूंगा जिसको तुम पूजते हो

5. और न तुम ( मौजूदा सूरते हाल के हिसाब से ) उस खुदा की इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत करता हूँ

6. तो तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन और मेरे लिए मेरा दीन

सूरह काफिरून की हिंदी, अरबी और उर्दू इमेज

surah-kafirun-in-hindi-and-english-black-green-and-red-text-on-light-green-background-image

Surah Al Kafirun in Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह काफिरून को हिन्दी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Surah Kafirun की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Surah Kafirun Pdf Hindi Me उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह काफिरून की Pdf को डाउनलोड कर सकते है।

download

kulya ayyuhal kafirun Surah Ki Mp3 or Audio

मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह अल काफिरून को सभी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही होगा।

लेकिन अगर आप सूरह सुनना पसंद करते है, जिससे आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।

उसके लिये हमने नीचे सुरह काफिरून की Mp3 फाइल डाउनलोड करने का लिंक दिया है। यहाँ से आप आसानी के साथ Sura Kafirun Ki Mp3 को डाउनलोड कर सकते हो।

download

सूरह काफिरून पढ़ने के फायदे (Surah Kafirun Benefits Hindi Mein)

सूरह काफिरून मक्की मानी जाती है, और कई सारे लोगों का कहना है, सूरह काफिरून एक चौथाई क़ुरान पढ़ने के बराबर है। सूरह काफिरून पढ़ने के वैसे तो कई सारे फायदे हैं, लेकिन कुछ मुख्य फायदे यह हैं –

🤲1. सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) पढ़ने का एक फायदा यह माना जाता है, की अगर किसी खजाने में सूरह काफिरून को पढ़कर खजाने को रखा जाए, तो खजाना महफूज रहता है, अर्थात खुदा हमारे द्वारा रखे गए खजाने की रक्षा करते हैं।

🤲2. यदि कोई भूखा व्यक्ति इस सूरह काफिरून को पढ़ता है, तो उसकी भूख शांत होने लग जाती है।

🤲3. अगर कोई व्यक्ति इस सूरह को पढ़कर खुदा को प्यारा हो जाता है, तो इस्लाम मे उसे शहीद माना जाता है, और खुदा उसे जन्नत फरमाते हैं। अर्थात अगर कोई आदमी सूरह काफिरून को पढ़ते-पढ़ते या पढ़ने के बाद खुदा को प्यारा हो गया तो उसे शहीद माना जाता है।

🤲4. अगर किसी को रात को अकेले में डर लगता है, तो लोगों का मानना है, की उसे सूरह काफिरून का पाठ करना चाहिए, कुछ दिन तक ऐसा करने से उसका डर दूर हो जाएगा। अर्थात अकेले या रात में डरने वाले को सूरह पढ़ने से डर खत्म हो जाता है।

🤲5. सूरह काफिरून (Surah Kafiroon in Hindi) के पढ़ने से खुदा आपको बुरे लोगों और गन्दे कामों से दूर रखता है, और अच्छी राह पर चलता है। अगर आप भी अच्छे राह पर चलकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं, चाहे वह पढ़ाई हो या, कुछ अन्य काम हो। तो आपको रोज सूरह काफिरून को पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से खुदा का हाथ हमेशा आपके सर पर रहेगा, और आप अच्छे रास्तों पर चलेंगे, और बुरे लोगों से दूर रहेंगे।

🤲6. नमाज़ के साथ सूरह काफिरून पढ़ने से खुदा हमारे द्वारा किये गए सभी पापों को माफ कर देता है, अगर आप भी अपने द्वारा किये गए पापों को खुदा से माफ करवाना चाहते हैं, तो रोज सूरह काफिरून (Kulya Ayyuhal Kafirun Surah in Hindi) पढ़ा कीजिये। ऐसा करने से खुदा आपके सारे गलत कर्म माफ कर देगा, और नेकी की राह पर चलाएगा।

🤲7. किसी भी प्रकार के डर को दूर करने में सूरह काफिरून एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है, अगर आपको किसी भी प्रकार का डर हो, चाहे वह किसी काम को लेकर हौज़ या सेहत को लेकर हो या कुछ भी, सूरह काफिरून हिंदी में को पढ़ने से आपका डर खत्म होने लगेगा, और काम भी अच्छा जाएगा।

🤲8. सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) को पढ़ने के और भी कई सारे फायदे हैं, पर यही मुख्य हैं, आपने जाने सूरह काफिरून को पढने के कई सारे फायदे, तो अगर आप भी अभी तक सूरह काफिरून का पाठ नहीं किया करते थे, तो आज ही से शुरू करिए, सूरह काफिरून को पढ़ना, और आप देखेंगे, की आपकी बहुत सारी परेशानियां दूर होने लग जाएगी।

सूरह काफिरून कब नाज़िल हुई? (Surah Al Kafirun Kab Naazil Hui)

मक्का के सरदारों का एक गिरोह नबी करीम सलाल्लाहो अलैहि वसल्लम की खिदमत में हाज़िर हुआ और नबी करीम सलाल्लाहो अलैहि वसल्लम से फ़रमाया।

आए हम इस बात पर सुलह कर लें कि जिस खुदा की आप इबादत करते हैं।

हम भी उस की इबादत किया करेंगे और जिन माबूदों की हम पूजा किया करते हैं या पूजते है आप भी उन की इबादत करेंगे और तमाम मामलात में एक दुसरे के शरीक हो जाएंगे।

तो जिस मज़हब को तुम लेकर आए हो अगर उस में खैर होगी तो हम भी इस में शरीक हो जायेंगे और जिस मज़हब पर हम चल रहे हैं अगर उस में खैर है तो तुम उस को अपना लोगे।

उसी मौके पर ये सूरह अल काफ़िरून नाजिल हुई।

एक और रिवायत में है की उन्होंने इबादत को साल में तकसीम करने को कहा कि एक साल तुम हमारे माबूदों की इबादत करो और एक साल हम तुम्हारे खुदा की इबादत करें।

सूरह काफिरून का मतलब (Kulya Ayyuhal Kafirun Meaning in Hindi)

बहुत से हमारे ऐसे भाई या बहनें हैं, जिन्हें सूरह काफिरून का सही अर्थ नहीं पता है, जिससे वे सूरह काफिरून को पढ़ नहीं पाते हैं, और यही कारण है, की बिना समझे पढ़ी गयी यह सूरह उतनी ज्यादा काम नही आती,

अगर आपको भी यह सूरह कम या समझ मे नहीं आती है, तो पढ़िये यह सूरह काफिरून का विस्तृत अर्थ, जिससे सूरह काफिरून आपके भी बहुत काम आएगी।

तब शुरू करते हैं, खुदा के नाम से जो बहुत रहमतवाला है, और जो सब पर महरबान है।

1. सूरह काफिरून हिंदी में के पहले कलमे में लिखा गया है कि काफिरों तुम यह कह दो कि, यहां पर काफीर से मतलब है- अविश्वासी

2. दूसरे कलमे का अर्थ है कि, अविश्वासियों तुम यह कह दो कि जिसकी मैं इबादत करता हूँ, तुम उसकी इबादत नहीं करोगे।

3. तीसरे कलमे का अर्थ है, और जिसकी पूजा आप सब करते हैं, उसकी इबादत मैं नहीं करूंगा। अर्थात जिसे आप लोग परवरदिगार मानते हैं, और पूजते हैं, मैं उन्हें नहीं पूजूँगा।

4. सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) के चौथे कलमे का अर्थ है, कि आप लोग जिसे तुम अपना परवरदिगार मानते हो, मैं उसे अपना खुदा नहीं मान सकता। या जिसे तुम पूजते हो, मैं उसे नहीं पूज सकता।

5. पाचवे कलमे का अर्थ है कि, और यह भी है जिसे मैं अपना परवरदिगार मानता हूं, उसे तुम नहीं पूजना चाहते, या तुम नहीं पूजोगे।

6. सूरह काफिरून (Qul ya Ayyuhal Kafirun in Hindi ) के छठे और आखरी कलमे का अर्थ है, कि तो ठीक है जिसे मैं पूजता हुन, उसे आप मत पूजो, और जिसे तुम पूजते हो, उसे मैं नहीं पूजूँगा, इसलिए आपके लिए आपका दिन ( धर्म ) सही है, और मेरे लिए मेरा दिन ( धर्म ) सही है।

सूरह काफिरून के बारे में

• यह सूरह मक्की है, इस में 6 आयतें हैं।
• इस की शरुआती आयत में ((काफ़िरून)) शब्द आने के कारण इस का यह नाम रखा गया है।
• आयत 1 में नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को निर्देश दिया गया है कि काफिरों से कह दें कि इबादत (उपासना) के विषय में मुझ में और तुम में क्या अन्तर है?
• आयत 4 से 5 तक में यह ऐलान है कि दीन (धर्म) के विषय में कोई समझौता और उदारता असंभव है।
• आयत 6 में काफ़िरों के धर्म से अप्रसन्न (विमुख) होने का ऐलान है।

और अधिक पढ़ें

Leave a Comment