दोस्तों, इस पोस्ट में हमने सूरह अलम नशरह लका सदरक (Surah Alam Nashrah in Hindi) से जुड़ी जानकारी मौजूद कराने की पूरी कोशिश की है।
जैसे की सूरह अलम नशरह हिंदी में, सूरह अलम नशरह की हिंदी पीडीऍफ़ और सूरह इन्शीरह का हिंदी तर्जुमा।
दोस्तों अलम नशरह लका सदरक सूरह शुरू करने से पहले आपको इस सूरह यानी अलम नशरह से जुड़ी कुछ जरूरी बातें भी जान लेना बेहद जरूरी है।
सूरह अलम नशरह लका सदरक का कुरान में नाम सूरह अल-इन्शीरह है, जिसका मतलब (Surah Inshirah Meaning in Hindi) होता है: – “सुकून या आराम” और इंग्लिश में मतलब यानी (Surah Inshirah Meaning in English) होता है: – “Solace” or “Comfort”.
सूरह का नाम | सूरह अल-इन्शीरह और सूरह अश-शरह (अलम नशरह लका सदरक) |
पारा नंबर | 30 |
सूरह नंबर | 94 |
कुल आयतें | 8 |
कुल शब्द | 27 |
सूरह अलम नशरह हिंदी में (Surah Alam Nashrah in Hindi)
प्यारे साथियों, हमने आपकी तिलावत करने के लिए सूरह अलम नशरह को हिंदी टेक्स्ट के रूप में नीचे मौजूद कराया है। उम्मीद है आप पूरी पोस्ट पढेंगे ताकि आपको Surah Alam Nashrah से Hindi Mein जुड़ी जानकारी और ज्यादा हासिल हो सके।
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
1. अलम नशरह लका सदरक
2. व व ज़ा अना अनका विजरक
3. अल लज़ी अन कजा जहरक्
4. व रा फ अना लका जिकरक्
5. फ इन्ना मा अल उसरि उसरा
6. इन्ना मा अल उसरि उसरा
7. फ इज़ा फर्गता फअंसब्
8. व इल्या रब्बका फर्गद्
तो दोस्तों ये थी सूरह अलम नशरह लका सदरक हिंदी में। अगर आप Surah Alam Nashrah Translation in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे हमने सूरह अलम नशरह का तर्जुमा हिंदी में मौजूद कराया है, इसे जरूर पढ़ें।
क्या आपको सूरह फलक के फायदे मालूम हैं? जानें : – सूरह फलक के फायदे हिंदी में
अलम नशरह का तर्जुमा (alam nashrah ka tarjuma)
बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान रहम बाला है
अलम नशरह लका सदरक।
(ऐ रसूल) क्या हमने तुम्हारा सीना इल्म से कुशादा नहीं कर दिया (जरूर किया)
व व ज़ा अना अनका विजरक
और तुम पर से वह बोझ उतार दिया
अल लज़ी अन कजा जहरक्
जिसने तुम्हारी कमर तोड़ रखी थी
व रा फ अना लका जिकरक्
और तुम्हारा ज़िक्र भी बुलन्द कर दिया
फ इन्ना मा अल उसरि उसरा
तो (हाँ) पस बेशक दुशवारी के साथ ही आसानी है
इन्ना मा अल उसरि उसरा
यक़ीनन दुश्वारी के साथ आसानी है
फ इज़ा फर्गता फअंसब्
तो जब तुम फारिग़ हो जाओ तो मुक़र्रर कर दो
व इल्या रब्बका फर्गद्
और फिर अपने परवरदिगार की तरफ रग़बत करो
Surah Alam Nashrah Hindi Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह अलम नशरह लका सदरक को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ ही लिया होगा। साथ ही साथ आपने Alam Nashrah Laka की Hindi और Arabic Image भी देखी होगी।
यहाँ हमने Alam Nashrah Laka Sadrak की Pdf Hindi Me उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह अलम नशरह लका की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है और अपने वक़्त के मुताबिक आप इस सूरह की तिलावत कर सकते हैं।
सूरह इन्शीरह अरबी में (Alam Nashra Surah Arabic)
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
1. اَلَمۡ نَشۡرَحۡ لَـكَ صَدۡرَكَۙ
2. وَوَضَعۡنَا عَنۡكَ وِزۡرَكَۙ
3. الَّذِىۡۤ اَنۡقَضَ ظَهۡرَكَۙ
4. وَرَفَعۡنَا لَـكَ ذِكۡرَكَؕ
5. فَاِنَّ مَعَ الۡعُسۡرِ يُسۡرًاۙ
6. اِنَّ مَعَ الۡعُسۡرِ يُسۡرًاؕ
7. فَاِذَا فَرَغۡتَ فَانصَبۡۙ
8. وَاِلٰى رَبِّكَ فَارۡغَب
Surah Alam Nashrah Mp3 or Audio Download
मेरे प्यारे भाइयों और बहनों जैसा की आपने इस पोस्ट में सूरह अलम नशरह लका सदरक को हिंदी और अरबी भाषाओं में टेक्स्ट और इमेजेज के जरिये पढ़ा ही लिया होगा।
लेकिन अगर आप कुरान की सूरतों की तिलावत उनके तर्जुमे के साथ सुनना पसंद करते है, जिससे की आपने दिल और दिमाग को आराम मिलता है।
तो हमने आपके लिए Surah Alam Nashrah की Mp3 भी यहाँ मौजूद करायी है। आप आसानी के साथ इसे डाउनलोड कर सकते है।
सूरह अलम नशरह के फायदे (Surah Alam Nashrah ke Fayde)
1. जो शख्स सूरह अलम नशरह की तिलावत दिल से करता है, अल्लाह तआला, उसे अपनी हिफाज़त में रखता है और उसे अल्लाह का यकीन हासिल होता है।
2. जो शख्स अपने सीने पर सूरह अलम नशराह की तिलावत करके दम करता है, इंशाअल्लाह, उसके सीने की सभी बीमारियाँ इस Surah Alam Nashrah Ki Barkat से ठीक हो जाएंगे।
3. जो शख्स दिन में 21 बार सूरह अलम नशराह की तिलावत करता है, इंशाअल्लाह उसके दुन्याबी मसाइल बहुत जल्द दूर हो जायिंगे।
4. अगर कोई खांसी, जुकाम और फ्लू में मुब्तला मरीज, सूरह अलम नशराह पढ़कर और पानी पर फूंककर फिर इस पानी को पीता है, इंशाअल्लाह वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।
5. जो कोई सूरह अलम नशराह की तिलावत करता है, अल्लाह उस शख्स को उसके आस-पास के लोगों में इज्ज़त और बकार हासिल कराता है।
6. सूरह अलम नशरह कैंसर, डायबिटीज़ और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों से हिफाज़त करती है।
7. फजर के बाद 21 बार सूरह अलम नशराह की तिलावत करने से आपके माले तिज़ारत में इजाफा होगा और इंशाअल्लाह वह इस Surah Alam Nashrah Ki Fazilat से मालदार बन जाएगा।
Leave a Comment