[rank_math_breadcrumb]

surah-inshiqaq-in-hindi-image

Surah Inshiqaq in Hindi Pdf, Tarjuma | सूरह इन्शिकाक़ हिंदी तर्जुमा संग

Category: Surah in Hindi | सभी सूरह हिंदी में, Surah Inshiqaq in Hindi

Post Published On:

3 min read

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपके लिए सूरह अल-इन्शिकाक़ (Surah Inshiqaq in Hindi) से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में मौजूद कराने की पूरी कोशिश की है,

जैसे की सूरह इन्शिक़ाक़ हिंदी में, सूरह अल-इन्शिकाक़ का हिंदी तर्जुमा और सूरह इन्शिक़ाक़ की पीडीऍफ़।

surah-inshiqaq-in-hindi-image

दोस्तों, सूरह अल-इन्शिकाक़ हिंदी में पढ़ने से पहले हमें चाहिए की हम सूरह से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लें।

आपको बताते चलें की Surah Inshiqaq का हिंदी मतलब होता है :- “फट जाना” और इसका इंग्लिश में मतलब होता है: – “Splitting Open, The Rupture The Rending”

सूरह इन्शिक़ाक़ कुरान करीम के 30वें पारा में मौजूद 84वीं सूरह है। यह मक्की सूरह है।

सूरह का नामसूरह अल-इन्शिक़ाक़
पारा नंबर30
सूरह नंबर84
कुल आयतें25
कुल रुकू1
कुल शब्द (अलफ़ाज़)108
कुल अक्षर (हर्फ़)436

सूरह इन्शिक़ाक़ हिंदी में | Surah Inshiqaq In Hindi Text

दोस्तों यहाँ नीचे हमने सूरह इन्शिक़ाक़ को हिंदी में मौजूद कराया है। आप नीचे दी गयी Surah Inshiqaq Hindi Mein Text, को पढ़कर आसानी के साथ इस सूरह इन्शिक़ाक़ की तिलावत कर सकते हैं।

अ ऊजु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम

1. इज़स्समाउन् – शक़्क़त्

2. व अज़िनत् लिरब्बिहा व हुक़्क़त्

3. व इज़ल् – अर्जु मुद्दत्

4. व अल्क़त् मा फ़ीहा व त – ख़ल्लत्

5. व अज़िनत् लिरब्बिहा व हुक्क़त्

6. या अय्युहल् – इन्सानु इन्न – क कादिहुन् इला रब्बि – क कद्हन् फ़मुलाकीहि

7. फ़ – अम्मा मन् ऊति – य किताबहू बि – यमीनिही

8. फ़सौ – फ़ युहा – सबु हिसाबंय् – यसीरा

9. व यन्क़लिबु इला अह़्लिही मसरूरा

10. व अम्मा मन् ऊति – य किताबहू वरा – अ ज़हरिही

11. फ़सौ – फ़ यद्अु सुबूरा

12. व यस्ला स’अरा

13. इन्नहू का – न फ़ी अह़्लिही मसूरूरा

14. इन्नहू ज़न् – न अल्लंय्यहू – र

15. बला इन् – न रब्बहू का – न बिही बसीरा

16. फ़ला उक्सिमु बिश्श – फ़कि

17. वल्लैलि व मा व – स – क

18. वल्क़ – मरि इज़त्त – स – क

19. ल – तरकबुन् – न त – बकन् अन् त – बक़

20. फ़मा लहुम् ला युअ्मिनून

21. व इज़ा कुरि – अ अलैहिमुल – कुरआनु ला यस्जुदू {{अल-सज़्दाः}}

22. बलिल्लज़ी – न क – फ़रू युकज़्ज़िबून

23. वल्लाहु अअ्लमु बिमा यूशून

24. फ़- बश्शिरहुम् बि – अज़ाबिन अलीम

25. इल्लल्लज़ी – न आमनू व अमिलुस्सालिहाति लहुम् अज्रुन् ग़ैरु मम्नून

जैसा की आपने ऊपर सूरह इन्शिक़ाक़ को हिंदी टेक्स्ट के जरिये पढ़ ही लिया होगा। हम आपसे दरख्वास्त करते हैं कि आप इस Surah Inshiqaq Translation in Hindi को भी पढ़ें।

क्यूंकि Surah Inshiqaq का तर्जुमा पढ़कर हमें समझ आएगा की अल्लाह ने इस सूरह में क्या इरशाद फ़रमाया है।

क्या आप सूरह कौसर का हिंदी तर्जुमा जानते हैं? अगर नहीं, तो पढ़ें: – Surah Kausar in Hindi with Tarjuma

सूरह इन्शिक़ाक़ का तर्जुमा | Surah Inshiqaq Ka Tarjuma

बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत मेहरबान व रहम वाला।

इज़स्समाउन् – शक़्क़त्
जब आस्मान फट जायेगा।

व अज़िनत् लिरब्बिहा व हुक़्क़त्
और अपने रब का हुक्म सुन लेगा, और वह इसी लायक है।

व इज़ल् – अर्जु मुद्दत्
और जब जमीन फैला दी जाएगी।

व अल्क़त् मा फ़ीहा व त – ख़ल्लत्
और जो कुछ उसमें है निकाल डालेगी और खाली हो जाएगी।

व अज़िनत् लिरब्बिहा व हुक्क़त्
और अपने रब का हुक्म सुन लेगी, और वह इसी लायक है।

या अय्युहल् – इन्सानु इन्न – क कादिहुन् इला रब्बि – क कद्हन् फ़मुलाकीहि
ए इंसान, बेशक तू चला जा रहा है अपने रब की तरफ मशक्कत उठाते, फिर उसको मिलना है।

फ़ – अम्मा मन् ऊति – य किताबहू बि – यमीनिही
पस जिसको उसका आमाल नामा दायें हाँथ में दिया गया

फ़सौ – फ़ युहा – सबु हिसाबंय् – यसीरा
पस उससे अनकरीब आसन हिसाब लिया जायेगा।

व यन्क़लिबु इला अह़्लिही मसरूरा
और वह अपने लोगों की तरफ खुश खुश लौटेगा।

व अम्मा मन् ऊति – य किताबहू वरा – अ ज़हरिही
और वह जिसको उसका आमाल नामा उसकी पीठ पीछे दिया गया।

फ़सौ – फ़ यद्अु सुबूरा
वह अनकरीब मौत मांगेगा।

व यस्ला स’अीरा
और जहन्नम में जा पड़ेगा।

इन्नहू का – न फ़ी अह़्लिही मसूरूरा
बेशक वह अपने लोगों में खुश ओ खुर्रम था।

इन्नहू ज़न् – न अल्लंय्यहू – र
उसने गुनाह किया था कि वह हरगिज़ न लौटेगा।

बला इन् – न रब्बहू का – न बिही बसीरा
क्यूँ नही उसका रब बेशक उसे देखता था।

फ़ला उक्सिमु बिश्श – फ़कि
सो मैं कसम खाता हूँ शाम की सुर्खी की।

वल्लैलि व मा व – स – क
और रात की और जो सिमट आती है।

वल्क़ – मरि इज़त्त – स – क
और चाँद की जब मुकम्मल हो जाये।

ल – तरकबुन् – न त – बकन् अन् त – बक़
तुमको दर्जा व् दर्जा जरुर चढ़ना है।

फ़मा लहुम् ला युअ्मिनून
सो उन्हें क्या हो गया है जो वो ईमान नहीं लाते।

व इज़ा कुरि – अ अलैहिमुल – कुरआनु ला यस्जुदून {{अल-सज़्दाः}}
और जब उनपर कुरआन पढ़ा जाता है तो वो सजदा नहीं करते।

बलिल्लज़ी – न क – फ़रू युकज़्ज़िबून
बल्कि जिन लोगों ने कुफ्र किया वह झुटलाते हैं।

वल्लाहु अअ्लमु बिमा यूशून
और अल्लाह खूब जानता है जो वह (दिलों में) भर रखते हैं।

फ़- बश्शिरहुम् बि – अज़ाबिन अलीम
सो उन्हें दर्दनाक अजाब की खुशखबरी सुना।

इल्लल्लज़ी – न आमनू व अमिलुस्सालिहाति लहुम् अज्रुन् ग़ैरु मम्नून
सिबाए उन लोगों के जो ईमान लाये और उन्होंने अच्छे काम किए, उनके लिए ख़त्म न होने बाला अजर है।

सूरह अल-इन्शिकाक़ इमेज | Surah Al-Inshiqaq in Hindi Image

surah inshiqaq in hindi text written on blue background

सूरह इन्शिक़ाक़ पीडीऍफ़ | Surah Inshiqaq in Hindi Pdf

दोस्तों जैसा की आपने सूरह इन्शिक़ाक़ को ऊपर टेक्स्ट के जरिये पढ़ ही लिया होगा और साथ ही साथ आपने सूरह इन्शिक़ाक़ का हिंदी तर्जुमा भी पढ़ा होगा।

लेकिन हम चाहते हैं की हम इस सूरह को जब चाहे तब पढ़ सकें, उसके लिए हमने नीचे इस सूरह इन्शिक़ाक़ की पीडीऍफ़ डाउनलोड करने का button दिया है।

आप आसानी के साथ यहाँ से Surah Inshiqaq in Hindi Pdf Download कर सकते हैं।

सूरह अल-इन्शिकाक़ अरबी में | Surah Inshiqaq In Arabic

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

(1) إِذَا السَّمَاءُ انْشَقَّتْ
(2) وَأَذِنَتْ لِرَبِّهَا وَحُقَّتْ
(3) وَإِذَا الْأَرْضُ مُدَّتْ
(4) وَأَلْقَتْ مَا فِيهَا وَتَخَلَّتْ
(5) وَأَذِنَتْ لِرَبِّهَا وَحُقَّتْ
(6) يَا أَيُّهَا الْإِنْسَانُ إِنَّكَ كَادِحٌ إِلَىٰ رَبِّكَ كَدْحًا فَمُلَاقِيهِ
(7) فَأَمَّا مَنْ أُوتِيَ كِتَابَهُ بِيَمِينِهِ
(8) فَسَوْفَ يُحَاسَبُ حِسَابًا يَسِيرًا
(9) وَيَنْقَلِبُ إِلَىٰ أَهْلِهِ مَسْرُورًا
(10) وَأَمَّا مَنْ أُوتِيَ كِتَابَهُ وَرَاءَ ظَهْرِهِ
(11) فَسَوْفَ يَدْعُو ثُبُورًا
(12) وَيَصْلَىٰ سَعِيرًا
(13) إِنَّهُ كَانَ فِي أَهْلِهِ مَسْرُورًا
(14) إِنَّهُ ظَنَّ أَنْ لَنْ يَحُورَ
(15) بَلَىٰ إِنَّ رَبَّهُ كَانَ بِهِ بَصِيرًا
(16) فَلَا أُقْسِمُ بِالشَّفَقِ
(17) وَاللَّيْلِ وَمَا وَسَقَ
(18) وَالْقَمَرِ إِذَا اتَّسَقَ
(19) لَتَرْكَبُنَّ طَبَقًا عَنْ طَبَقٍ
(20) فَمَا لَهُمْ لَا يُؤْمِنُونَ
۩ (21) وَإِذَا قُرِئَ عَلَيْهِمُ الْقُرْآنُ لَا يَسْجُدُونَ
(22) بَلِ الَّذِينَ كَفَرُوا يُكَذِّبُونَ
(23) وَاللَّهُ أَعْلَمُ بِمَا يُوعُونَ
(24) فَبَشِّرْهُمْ بِعَذَابٍ أَلِيمٍ
(25) إِلَّا الَّذِينَ آمَنُوا وَعَمِلُوا الصَّالِحَاتِ لَهُمْ أَجْرٌ غَيْرُ مَمْنُونٍ

इज़स्समाउन शक़्क़त सूरह अरबी इमेज

84-Surah-Al-Inshiqaq-Arabic-Image

सूरह इन्शिक़ाक़ की ऑडियो | Surah Inshiqaq Mp3

दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपने सूरह इन्शिक़ाक़ को हिंदी और अरबी में पढ़ लिया होगा। यहाँ हमने सूरह इन्शिक़ाक़ की ऑडियो फाइल मौजूद करायी है।

अगर आपको कुरान की तिलावत अरबी में उर्दू तर्जुमा के साथ सुनना पसंद है, जिसे सुनकर आपको सुकून हासिल होता है, तो हमें नीचे इस Surah At-Inshiqaq Mp3 डाउनलोड करने का button दिया है।

आप आसानी के साथ इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

और अधिक पढ़ें

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

3 प्रतिक्रियाएं

  1. Shahebaaz Ali Sayad अवतार
    Shahebaaz Ali Sayad

    12 ayat is incorrect in Hindi version… Please check and rectify the same…

    It shows…. Wa Tasla Sameera, it shud be Wa Tasla Sa’eera.

  2. Shahebaaz Ali Sayad अवतार
    Shahebaaz Ali Sayad

    Correction to my previous message…

    12 ayat is incorrect in Hindi version… Please check and rectify the same…

    It shows…. Wa Yasla *Sameera*, it shud be Wa Yasla *Sa’eera*.

  3. mjhon1284 अवतार

    Ok thank u, I correct it.

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com