Surah Ikhlas in Hindi Pdf | सूरह इखलास हिंदी में तर्जुमा के साथ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम सूरह इखलास हिंदी में (Surah Ikhlas in Hindi) में जानेंगे। आपको बताते चलें सूरह इखलास कुरान मजीद की उन सुरतों में से एक है,

जिन्हें हमारे नबी सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम रोजाना पढ़ा करते थे और बहुत से परेशानी के वक्त भी इस सूरह का विर्द किया करते थे।

surah-ikhlas-in-hindi-black-or-red-text-on-pink-background-image

सूरह इखलास कुरान मजीद की सबसे छोटी आयतों में से एक है, जिसमें कुल चार आयतें हैं; इस सुरह को Qul Huwallahu Ahad Surah से भी जाना जाता है।

Surah Ikhlaas Hindi Me, कुरआन मजीद की 112वीं सूरत है। Qul Huwallahu Ahad Surah कुरआन मजीद के 30वें पारा में मौजूद है। इसमें 4 आयतें हैं।

इस पोस्ट में हमने सूरह इखलास से जुड़ी सभी जानकारी को जैसे कि सूरह इखलास हिंदी में (Surah Ikhlas in Hindi Text), सूरह इखलास का हिंदी तर्जुमा (Surah Ikhlas Hindi Tarjuma), सूरह इखलास पढ़ने के फायदे (Surah Benefits Hindi Mein) और Surah Ikhlas Mp3 में मौजूद करायी हैं।

surah-ikhlas-in-hindi-arabic-text-written-in-red-blue-green-and-black-on-sky-blue-background

सूरह इखलास की ऑडियो सुनें

सूरह इखलास हिंदी में | Surah Ikhlas In Hindi Text

अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम

बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

1. कुल हुवल लाहू अहद।

2. अल्लाहुस समद।

3. लम यलिद वलम यूलद।

4. वलम यकूल लहू कुफुवन अहद।

दोस्तों, Surah Ikhlas Hindi Me पढ़ने पर 1/3 (एक तिहाई) कुरान मजीद पढ़ने का सवाब मिलता है। तो हमें चाहिए की हम इस सूरह इखलास को खूब कसरत और दिल से याद करके रोजाना पढ़ने की आदत डाल लें जिससे हम अल्लाह की रहमत हासिल कर सकें।

अगर आप सूरह यासीन को हिंदी में पढ़ना चाहते है तो आप इसे देख सकते है: – सूरह यासीन हिंदी में तर्जुमा के साथ

सूरह इखलास तर्जुमा | Surah ikhlas ka tarjuma in hindi

अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम
बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

सुरह – कुल हुवल लाहू अहद।
तर्जुमा – कह दीजिए कि वह अल्लाह और एक है।

सुरह – अल्लाहुस समद।
तर्जुमा – कह दीजिए अल्लाह अबदी मुतअल्लिक और बेनियाज़ है।

सुरह – लम यलिद वलम यूलद।
तर्जुमा – वह ना ही किसी का बाप है, और ना ही किसी का बेेटा।

सुरह – वलम यकूल लहू कुफुवन अहद।
तर्जुमा – अल्लाह के बराबर कोई नहीं है।

सूरह इखलास की पीडीऍफ़ | Surah Ikhlas in Hindi Pdf Download

मेरे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों जैसा की आपने ऊपर सूरह अल इखलास को हिन्दी में तर्जुमा के साथ पढ़ा ही होगा। साथ ही साथ आपने Qul Huwallahu Ahad Surah की Hindi Image भी देखी होंगी।

यहाँ हमने Qul Huwallahu Ahad Surah Hindi Pdf उपलब्ध करायी है आप आसानी के साथ सूरह अल इखलास की पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

download

सूरह इख्लास हिंदी तफसीर | Surah ikhlas in hindi tafseer

दोस्तों हमने आपको surah ikhlas ka tarjuma in hindi बता दिया है, आइए अब हम इन तर्जुमे की तफसीर को जान लें; ताकि हमें इन तर्जुमे के पीछे के असल मतलब पता चल जाएं जिन पर हम चलकर अपनी आखरात को दुरुस्त कर लें।

अऊज़ुबिल्लाही मिनश सैतानिर्रजीम बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

कुल हुवल लाहू अहद का मतलब
सूरत में अहद का मतलब है, अल्लाह एक है, और अहद है, यानी उसको ना तुम देख सकते हो; और ना उसकी तसव्वुर कर सकते हो। अल्लाह अहद है, वह जमीन और आसमान का मालिक है।

अल्लाहुस समद का मतलब
अल्लाह बेनियाज़ है, वह किसी का भी मोहताज नहीं हैं, सब उसके मोहताज हैं।
जिसे ना भूक लगती है, और ना ही प्यास – जिसे ना नींद की जरूरत और ना ही आराम चाहिए; वह बेनियाज़ है, हमें उसके रहमत की ज़रूरत है।

लम यलिद वलम यूलद का मतलब
यानी ना उसका कोई मां – बाप (वालिदैन) है, और ना ही बिवी बच्चे और ना ही कोई खानदान – वह अकेला है; किसी ने उसे नहीं बनाया उसने सारी कायनात बनाई है।

वलम यकूल लहू कुफुवन अहद का मतलब
कोई उस जैसा नहीं, अगर कोई उसके जैसा है, तो सोच सको तो सोचो अल्लाह एक पाक जात है; उसके मुकाबले कोई नहीं, वह हर जगह है।

सूरह इखलास की फ़ज़ीलत | Surah Ikhlas Fazilat Hindi Mein

रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नज़र में सूरह इखलास की बहुत अहमियत थी ।

रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम बहुत तरीको से मुसलमानो को इस की एहमियत महसूस करवाते थे, ताकि सब लोग इसे कसरत से पढ़े और लोगो तक पहुचाये।

सूरह इखलास इस्लाम की किताब तौहीद को चार ऐसे हिस्सों में बयान कर देती है जो तुरंत इंसान को याद हो जाती है और इंसान की ज़बान पर चढ़ जाती है।

नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने सहाबा से फ़रमाया कि, तुम लोगो में से किसी के लिए ये मुमकिन है कि कुरान का एक तिहाई हिस्सा एक रात में पढ़ सके।

सहाबा को ये अमल मुश्किल लगा तो उन्होंने फ़रमाया, रसूल अल्लाह हम में से कौन इतनी ताक़त रखता है, तो नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया सूरह इखलास कुरान का एक तिहाई हिस्सा है।(यानि इसके पढ़ने पर एक तिहाई कुरान के पढ़ने का सवाब मिलेगा)

हमारे नबी नबी स।अ।व ने फ़रमाया जो शक़्स सूरह इखलास 10 बार पढता है उसके लिये अल्लाह ताला जन्नत में एक घर बना देता है।

नबी-ए-करीम (स।अ।व ) ने फ़रमाया तुम्हारी सूरह इखलास के साथ मोहब्बत (यानि इसकी हर एक आयात पर पूरा इमान लाना) तुमको जन्नत में दाखिल कर देगा। (सहीह मुस्लिम, 813)

सूरह इखलास के फायदे | Surah Ikhlas Benefits

सूरह इखलास पढ़ने के कई फायदे हैं, उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं जिनके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए:

सूरह इखलास की तिलावत करने से हर तरह के दुःख और परेशानियों से अल्लाह ताला हमारी हिफाज़त करता है।

यदि रोजाना सूरह इखलास की तिलावत की जाती है तो इंशा अल्लाह यह जादू को तोड़ देगा और जादू टोना, मानसिक हमलों और दुर्भावनापूर्ण जादू मंत्रों को पूरी तरह से नष्ट कर देगा।

सूरह अल इखलास अपने गुनाहों से छुटकारा पाने का एक सूरती जरियाह है।

जन्नत में घर। पैगंबर मोहम्मद (SAW) ने कहा: “जो कोई कुल हुवा अल्लाहु अहद को दस बार पढ़ता है; अल्लाह उसके लिए जन्नत में घर बनाएगा।” (सहीह अल-जामी)

सूरह इखलास है गरीबी मिटाने का जरिया

सोने से पहले सूरह फातिहा के साथ सूरह इखलास की तिलावत सभी प्रकार के नुकसान से सुरक्षा का एक स्रोत है। पैगंबर मुहम्मद (SAW) ने कहा: “जब आप अपने बिस्तर पर लेटकर सूरह फातिहा और सूरह इखलास पढ़ते हैं,

तो आप सुरक्षित रहेंगे और मृत्यु को छोड़कर हर चीज से निडर हो जाएंगे।”

सूरह इखलास की तिलावत करने से, कुरान के एक तिहाई तिलावत के बराबर सवाब मिलता है। हमारे प्यारे पैगंबर मुहम्मद (SAW) ने कहा: “कहो: वह अल्लाह है, खालिश अकेला।

जिसके हाथ में मेरी जान है, वह कुरान के एक तिहाई के बराबर है!” (बुखारी)।

सूरह इखलास के लगातार तिलावत से मृत्यु के समय फरिश्तों की उपस्थिति बढ़ जाती है।

सूरह इखलास के बारे में कुछ बातें

👉 1. इस की आयत 1, 2 में अल्लाह के सकारात्मक गुणों को और आयत 3,4 में नकारात्मक गुणों को बताया गया है ताकि धर्मों और जातियों में जिस राह से शिर्क आया है उसे रोका जा सके। हदीस में है कि अल्लाह ने कहा कि मनुष्य ने मुझे झुठला दिया।

और यह उस के लिये योग्य नहीं था। ओर मझे गाली दी। और यह उस के लिये योग्य नहीं था। उस का मझे झुठलाना उस का यह कहना है कि अल्लाह ने जैसे मुझे प्रथम बार पैदा किया है दोबारा नहीं पैदा कर सकेगा।

जब कि प्रथम बार पैदा करना मेरे लिये दोबारा पैदा करने से सरल नहीं था। और उस का मुझे गाली देना यह है कि उस ने कहा कि अल्लाह के संतान है। जब कि मैं अकेला निर्पेक्ष हूँ। न मेरी कोई संतान है और न मैं किसी की संतान हूँ। और न कोई मेरा समकक्ष है। (सहीह बुख़ारी- 4974)

👉 2. सहीह हदीस में है कि यह सूरह तिहाई कुरआन के बराबर है। (सहीह बुख़ारीः 5015, सहीह मुस्लिमः 811) एक दूसरी हदीस में है कि एक व्यक्ति ने कहा कि, हे अल्लाह के रसूल! मैं इस सूरह से प्रेम करता हूँ।

आप (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने फ़रमायाः तुम्हें इस का प्रेम स्वर्ग में प्रवेश करा देगा। (सहीह बुख़ारीः 774)

Surah Ikhlas Kyun Nazil Hui? (सूरह इखलास क्यूँ नाजिल हुई?)

सुरह इखलास मक्का में तब नाज़ील हुई जब कुरैश के लोगों ने हमारे नबी से यह पुछना चालू किया; की आखिर तुम्हारा रब कौन है? कैसा दिखता है? किस खानदान का है? तो उन कुरैशों के जवाब में सुरह इखलास नाजिल हुई।

Surah Ikhlas कब और कैसे नाजिल हुई ?

हज़रत अब्दुल्लाह बिन मसूद की रवायत है कि कुरेश के लोगो नें रसूल सल्लाह अले वसल्लम से कहा की अपने खुदा के बारे में हमें बताओ इस परअल्लाह पाक ने यह सूरह नाज़िल फ़रमाई।

सूरह इखलास के मक्की और मदनी होने में इख़्तेलाफ़ है, और ये इख़्तेलाफ़ उन रवायत की बिना पर हे जो इस के सबब पर नाज़िल, के बारे में मन्क़ूल हुई हैं।

Q.1 Surah Ikhlas क्या है?

Ans. कुरान के 30वें पारा में, 112वीं सूरह, सूरह इखलास के नाम से मौजूद है। इसे सूरह तौहीद (Surah Tauheed) के नाम से भी जाना जाता है।

Q.2 Surah Ikhlas इखलास का हिंदी में क्या मतलब होता है?

Ans. सूरह इखलास का उर्दू मतलब होता है “तौहीद”। यानी सिर्फ एक अल्लाह पर ईमान लाना वही एक अल्लाह है, जो इबादत के लायक है। उसके सिबा को भी इबादत के लायक नहीं।

Q.3 सूरह इखलास का इंग्लिश मतलब क्या होता है?

Ans. सूरह इखलास का इंग्लिश में मतलब होता है “Fidelity” or “Sincerity”।

Q.4 सूरह इखलास की तिलावत करने से क्या फायदा हासिल होता है?

Ans. सूरह इखलास की एक बार तिलावत करने पर, एक तिहाई कुरआन पढ़ने के बराबर सवाब मिलता है। अगर हम सूरह इखलास की हर एक आयत पर ईमान लाते है तो इंशाअल्लाह अल्लाह हमें जन्नत नसीब फरमाएगा।

Q.5 सूरह इखलास को 3 बार तिलावत करने पर क्या फायदा हासिल होता है?

Ans. सूरह इखलास की एक बार तिलावत करने पर, एक तिहाई कुरआन पढ़ने के बराबर सवाब मिलता है। तो अगर हम सूरह इखलास को 3 बार पढ़ते हैं तो हमे एक कुरान पढ़ने के बराबर सवाब मिलेगा।

रमजान मुबारक में यही सवाब बढ़कर 70 गुना हो जाता है। लिहाजा अगर आप रमजान में हर फ़र्ज़ नमाज़ के बाद तीन बार पढ़ते हैं तो आपको एक दिन में 350 बार कुरान पाक पढ़ने का सवाब हासिल होगा।

इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा करें, अल्लाह हमको पढ़ने के साथ साथ अमल करने के तौफीक अता फरमाये।

2 thoughts on “Surah Ikhlas in Hindi Pdf | सूरह इखलास हिंदी में तर्जुमा के साथ”

  1. Allah ke Rah me aapne apna kimati samay de kar Hamare Jaise Lakho
    Laa iLmi Logo tak allah ke pak kalam ko pahucha rahe hai allah se duwa hai ki wo aapko aur ilm de taki aap apne ilm ki roshani Se hamare jaise Lakho Logo ko gaflat ke andhere se nikal sake
    #Aameen

Leave a Comment