[rank_math_breadcrumb]

sone-se-pehle-ki-dua-in-hindi-image

Sone Se Pehle ki Dua in Hindi and Arabic | सोने की दुआ और तरीका

Category: Dua in Hindi, sone ki dua in hindi

Post Updated On:

2 min read

Last updated on अगस्त 14th, 2023 at 09:30 अपराह्न

इस पोस्ट में हम Sone Se Pehle ki Dua in Hindi, और रात में सोने से पहले के आदाब आप लोगों के साथ शेयर करेंगे। इस्लाम की इन बातों पर हम अमल करके दीन और दुन्या दोनों में कामयाब हो सकते है।

sone-se-pehle-ki-dua-in-hindi-image

Sone Se Pehle ki Dua में कुरान मजीद की आयतें और सूरतें भी शामिल हैं जिन्हें पढ़ने से हमारी रात भर तमाम परेशानी और मुसीबतों से हिफाजत होती है। Sone Ki Dua पढ़कर सोना नबी की सुन्नत है और इन दुआओं को पढ़ने से अल्लाह के भेजे फरिश्ते रात भर सोने बाले की हिफाजत करते हैं।

इस्लाम में हर चीज को करने से पहले और करने के बाद की दुआ मौजूद है, इन छोटी-छोटी दुआओं को याद करके और इन पर अमल करके हम एक अच्छी आदत बना सकते हैं; और इन से होने वाले फायदे को भी हासिल कर सकते हैं।

Sone se pahle ki dua से पहले, सोने से पहले के कुछ अम्ल जान लेते हैं जो बेहद जरूरी हैं। जिन्हें करके आप सोने से पहले की दुआ का ज्यादा फायदा उठा पाएंगे।

सोने की दुआ पढ़ने से पहले के अम्ल

👉 बिस्मिल्लाह पढ़कर के घरों के सारे दरवाजे बंद कर दें।
👉 बिस्मिल्लाह पढ़कर बर्तनों को ढांक दिया जाए।
👉 चिराग़ बुझाने से पहले आप पाक बर्तन में पानी भरके उसे बिस्मिल्लाह पढ़कर ढंक दें।
👉 आखिर में बिस्मिल्लाह पढ़कर चिराग़ बुझाया जाए।

सोने से पहले की सुन्नतें और आदाब | Sone Ki Sunnaten

1. जल्दी सोना चाहिए: -🛌

हमें कोशिश करनी चाहिए की हम ईशा की नमाज़ के बाद जल्द सोने की आदत दाल लें। शरीअत में, रात में जल्दी सोना और जल्दी उठने के बारे में कहा गया है। नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने सुबह सवेरे किये जाने वाले काम में बरकत की दुआ की है।
(सहीह अल जामे)

2. सोने से पहले बिस्तर साफ़ करना: -🛏️

आपको जिस बिस्तर पर सोना है उस की सोने से पहले सफाई कर लेनी चाहिये। रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया:
जब तुम में से कोई शख़्स अपने बिस्तर पर लेटने के लिये जाए तो वो अपने बिस्तर को अपने ता बंद के अंदरूनी हिस्सा से झाड़ले, इस लिये के उसे मालूम नहीं के उस के (उठ कर जाने के) बाद कोन सी चीज़ वहां आ पहुंची।
(यानि कीड़े मकोड़े या नुकसान पहुंचाने वाला जानवर)। (बुखारी, मुस्लिम)

3. सोने से पहले हाथ साफ़ करना: -🧼

जो शख़्स इस हाल में सो जाए के उस के हाथ में चिकनाई लगी हो और उसने उसे धुला नहीं तो फिर उसे कोई नुकसान पहुंचे तो वो अपने सिवा किसी और को मलामत न करे।
(अहमद, अबू दावूद)

4. वज़ू करना और दाहिनी करवट लेटना: – 👐

आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: जब तुम सोने के लिये जाने लगो तो नमाज़ की तरह वज़ू कर लिया करो, फिर दाहिनी करवट लेट जाओ। (बुखारी, मुस्लिम)

5. सोने से पहले की दुआएं और आयात का पढ़ना: 📚

क़ुरआन मजीद की बहुत सी आयतों और सूरतों और इनके इलावा बहुत सारी दुआओं को सोने से पहले पढ़ना नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से साबित है जिन्हें सोने से पहले पढ़ लेना चाहिये।

1. पहली सोने की दुआ हिंदी में | Sone Se Pehle Ki Dua in Hindi

अल्लाहुम्म बिस्मि-क अमूतु व अहया
तर्जुमा: ए अल्लाह तेरे ही नाम के साथ में मरता हूँ और ज़िंदा होता हूँ। (सहीह बुखारी 6324)

Sone ki Dua in Arabic

اَللّٰهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا
ترجمہ: اے اللّٰہ تیرےہی نام کے ساتھ میں مرتا ہوں اور زندہ ہوتا ہوں

Sone ki Dua in Roman English

Allahumma Bismika Amootu Wa Ahyaa
तर्जुमा: Ai Allah tere hi naam ke saath me marta hun aur zinda hota hun.

इसे भी जरूर पढ़ें: – मौला या स़ल्ली व सल्लिम नात हिंदी में

सोने की दुआ की इमेज | Sone ki Dua Image

sone-se-pehle-ki-dua-in-hindi-and-arabic-text-written-on-green-background-image

सोने की दूसरी दुआएं

सही हदीस शरीफ़ में सोने के बहुत सारे अज़कार हैं, सोने की दुआ के बारे में बहुत सी हदीस है जिस में क़ुरआन की आयतों और कुछ सूरह भी है। सोने की दुआओं को हमेशा पढ़ते रहे। नीचे हम सोने की कुछ दूसरी दुआएं जो हदीस शरीफ़ में मौजूद है दलील के साथ बता रहे है।

2. दूसरी सोने की दुआ | Sone Se Pehle ki Dua Hindi Mein

सूरह इख़्लास

क़ुल हु-वल्लाहु अहद (1)
अल्ला-हुस्समद (2)
लम यलिद व-लम यूलद (3)
व-लम यकुल्लहू कुफ़ुवन अहद (4)

सूरह फ़लक़

क़ुल अऊज़ु बिरब्बिल फ़लक़ (1)
मिन शररि मा ख़लक़ (2)
व मिन शररि ग़ासिक़िन इज़ा व क़ब (3)
व मिन शररिन नफ़्फ़ा-साति फ़िल उक़द (4)
व मिन शररि हासिदिन इज़ा हसद (5)

सूरह नास

क़ुल अऊज़ु बिरब्बिन नास (1)
मलिकिन्नास (2)
इलाहिन्नास (3)
मिन शररिल वस वासिल ख़न्नास (4)
अल्लज़ी युवसविसु फ़ी सुदूरिन्नास (5)
मिनल जीन्नति वन्नास (6)

नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम जब भी रात के वक़्त बिस्तर पर आते तो अपनी हथेलियों को मिला कर इन में फूंकते और सूरह इख़्लास, सूरह फ़लक़, सूरह नास पढ़ते फिर अपनी दोनों हथेलियों को जहां तक हो सकता अपने जिस्म पर मल लेते। (बुख़ारी 5017)

3. तीसरी सोने की दुआ | Sone Se Pehle ki Dua Hindi Mein

आयतुल कुर्सी

अल्लाहु लाइला-ह इल्ला हुवल हय्युल क़य्यूम,
ला त’अ खुज़ुहु सिनतुव वला नौम,
लहु मा फ़िस-समावाति वल अर्ज़,
मन ज़ल्लज़ी यशफ़उ इन्दहु इल-ल बि-इज़निह,
य’अ-लमु मा बैना अैदीहिम वमा ख़ल्फ़हुम,
वला युहीतू-न बिशैइम मिन इलमिहि इल-ल बिमा शाअ,
व सिआ कुर सिय्युहुस समावाति वल अर्ज़,
व-ल यऊदुहु हिफ़्ज़ुहुमा,
व-हुवल अलिययुल अज़ीम
(बुख़ारी 2311)

4. चौथी सोने की दुआ | Sone Ki Dua Hindi Mein

सूरह बक़रह क़ि आख़री दो आयात पढ़ना
(बुख़ारी 5009, मुस्लिम 808)

5. पांचवीं सोने की दुआ | Sone Ki Dua Hindi Mein

अल्लाहुम्मा क़िनी अज़ाब-क यौ-म तब-असु इबाद-क
(अबू दावूद 5045)

6. छठी सोने की दुआ | Sone Ki Dua Hindi Mein

सुबहानल्लाह (33 बार)
अल्हम्दुलिल्लाह (33 बार)
अल्लाहु अकबर (34 बार)
(बुख़ारी 5362, मुस्लिम 2727)

7. सातवीं दुआ अगर रात में आंख खुल जाए

ला इला-ह इल्लल्लाहु वहदहु ला शरी-क लहु, लहुल मुल्कु, व लहुल हम्दु, व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर, अल्हमदु लिल्लाह, व सुबहानल्लाह, व ला इला-ह इल्लल्लाहु, वल्लाहु अकबर, वला हौ-ल वला क़ुव्व-त इल्ला बिल्लाह
(बुख़ारी 1154)

8. आठवीं दुआ नींद में घबराहट और डरने की दुआ

अऊज़ू बि-कलिमातिल-ल हित्ताम्मति मिन ग़-ज़बिहि व इक़ाबिहि व शररि इबादीहि व मिन ह-म-ज़ातिश शैतानि व अय्यह-ज़ुरून
(तिर्मिज़ी 3528, अबू दावूद 3893)

आखिर में फिर से जान लें सोने जाते वक़्त कौन सी दुआएं पढ़ना चाहिए

सोने से पहले की दुआ पढें।
चारों कुल का विर्द करें।
आयतुल कुर्सी पढें।
दरूद ए इब्राहिम पढें।
सुरह मुल्क की तिलावत करें।
सुरह बकरह की आखिरी दो आयतें जरूर पढें।
कलमा पढकर सोएं।
सुरह यासीन पढकर सोएं।

रात को सोने से पहले की दुआ पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी है, जब आप बिस्तर पर लेट जाएं तो लेट कर सोने की दुआ को पढ़ें।

और अधिक पढ़ें

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com