[rank_math_breadcrumb]

night scene mosque and woman praying logo with two yellow lamps and shab e qadr ki dua text written with blue, red, green color

Shab e Qadr Ki Dua in Hindi | शब-ए-क़द्र की दुआ हिंदी और अरबी में

Category: Ramzan Se Judi Batein | रमज़ान से जुड़ी बातें

Post Updated On:

1 min read

Last updated on अप्रैल 13th, 2023 at 01:02 पूर्वाह्न

Shab e Qadr Dua in Hindi: – दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं कि रमज़ान के महीने में आखिरी असरा की ताक रातों में शब-ए-क़द्र होती है और शब-ए-क़द्र की बहुत फ़ज़ीलत आई है।

night scene mosque and woman praying logo with two yellow lamps and shab e qadr ki dua text written with blue, red, green color
shab e qadr dua in hindi

जैसा कि हमने पिछली पोस्ट में इस लैलतुल क़द्र की फ़ज़ीलत हिंदी में कुरान और हदीस के जरिये जानी।

और हमने ये भी जाना कि इस रात में ज्यादा से ज्यादा इबादत करनी चाहिए, दुआएं मांगनी चाहिए।

साथ ही साथ आपको इस रात में शब-ए-क़द्र की दुआ (Shab E Qadr Dua) को भी पढ़ना चाहिए।

हमने नीचे शबे क़द्र की दुआ को हिंदी और अरबी में मौजूद कराया है।


शब-ए-क़द्र की दुआ हिंदी में | Shab E Qadr Dua in Hindi

जैसा कि हदीस में है कि आयशा रज़िअल्लाहू अन्हा ने रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से फरमाया,

“या रसूल-अल्लाह सललल्लाहू अलैही वसल्लम अगर मुझे शब-ए-क़द्र मिल जाए तो मैं क्या दुआ करू?

तो आप सललल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया, कहो

अल्लाहुम्मा इन्नका अफूवुन तुहिब्बुल अफ्वा, फा’अफू अन्नी

तर्जुमा: – ए अल्लाह, तू बहुत माफ़ करने वाला है और माफ़ी को पसंद करता है इसलिए मुझे माफ़ फरमा।

(सुनन इब्न माज़ा, जिल्द 3, 731-सही)

shab e qadr dua in arabic and urdu text written in red blue and black color

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – शब ए क़द्र की फ़ज़ीलत क्या है?


शब-ए-क़द्र की दुआ अरबी में | Shab E Qadr Ki Dua in Arabic

اللَّهُمَّ إِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي

اے اللہ !تو بہت معاف فرمانے والا ہے ،معافی کو پسند فرماتا ہے لہذا مجھے معاف فرمادے۔

lailatul qadr dua in arabic and urdu text written in red blue and black color

शब-ए-क़द्र की कीमत | Shab E Qadr Ki Keemat

शब-ए-क़दर रमज़ान में जागने वाली एक बा-बरकत रात है।

अगर कोई भी शख्स इस रात में जागकर अल्लाह की इबादत कर लेता है, तो उसे 1000 महीनों (83 साल, 4 महीने) से भी ज्यादा इबादत करने का सवाब मिलता है।

लैलतुल क़द्र की रात, उम्मत-ए-मुहम्मदिया के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम है,

क्यूंकि हमसे पहले की उम्मतों को ये रात नहीं दी गई।

▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – रोज़े की फ़ज़ीलत क्या है?

✔️ कुरान का नाजिल होना

शब-ए-क़द्र की बड़ी कीमत है, अल्लाह ने क़ुरान की पूरी एक सूरह (इन्ना अंज़लनाहू) इस रात की तारीफ़ में उतार दी।

अल्लाह ने कुरान शरीफ को लोह-ए-महफूज से आसमान-ए-दुनिया में इसी रात में उतारा गया।

✔️ फरिश्तों का उतरना

इसी रात में फरिश्तों को बनाया गया और आदम (एलिहिस्सलाम) का मद्दा इसी रात में जमा हुआ,

इसी रात में जन्नत में पेड़ (पेड़) लगाए गए, ईसा (अलहिस्सलाम) जिंदा हालत में आसमान पर इसी रात में उठा लिए गए,

इसी रात में बनी इसराईल की दुआ कुबुल हुई और हजरत जिब्राइल (अलैहिस्सलाम) इसी रात में, फरिश्तों के गिरोह के साथ दुनिया में आते हैं,

और जिस इंसान को अल्लाह की इबादत करते हुए देखते हैं, उसके लिए अल्लाह से रहमत की दुआ करते हैं,

फिर फरिश्ते पूरी दुनिया में फ़ैल जाते हैं,

और मस्जिद, घर, जंगल, जहाज, पहाड़, गाड़ी में जहां भी उनको कोई इंसान अल्लाह की इबादत करता हुआ मिलता है, फरिश्ते उससे हाथ मिलाते हैं।

✔️ गुनाहों से छुटकारा

इस रात में जो इंसान ईमान के साथ सवाब की नियत से जगता है अल्लाह उसके सारे सगीरा (छोटे) गुनाहों को माफ कर देता है,

कबीरा (बड़े) गुनाह बैगर तोबा के माफ नहीं होते।

तो आपको चाहिए कि इस रात में अपने कबीरा गुनाहों की अल्लाह से खूब माफ़ी मांगे।

शब-ए-क़द्र की रात बहुत कीमती रात है। खुश नसीब है वो इंसान जिसे ये रात मिल जाए।

इसलिए रमजान की 21, 23, 25, 27 और 29 रातों को जागें, शब-ए-कदर इन रातों में से एक रात होती है।

जो लोग सिर्फ मोज-मस्ती के लिए इस रात में जागते हैं और अल्लाह की इबादत नहीं करते, उनको रात जाने से कोई सवाब नहीं मिलता।

अल्लाह हम सबको शब-ए-क़दर की इबादत नसीब करे।

अमीन।

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

2 प्रतिक्रियाएं

  1. Waseem अवतार

    Shukriya, Apne Humari Post Pasand Ki.

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com