Last updated on अगस्त 2nd, 2023 at 10:47 पूर्वाह्न
दोस्तों, इस पोस्ट में आप पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में (Panchwa Kalma in Hindi) तर्जुमे के साथ पढ़ेंगे।
इससे पहले की पोस्टों में हमने, पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, तीसरा कलमा तमज़ीद, चौथा कलमा तौहीद के बारे में डिटेल में पढ़ ही लिया है।
अगर आपने हमारी कलमें वाली पोस्ट नहीं पढ़ीं तो अभी पढ़ें।
▶️ यहाँ से पढ़ें: – 1. पहला कलमा हिंदी में | 2. दूसरा कलमा हिंदी में | 3. तीसरा कलमा हिंदी में | 4. चौथा कलमा हिंदी में
दोस्तों इस पोस्ट में हम Panchwa Kalma in Hindi With Tarjuma पढ़ेंगे।
साथ ही साथ हम पांचवें कलमे की फ़ज़ीलत को भी हिंदी में जानेंगे।
कलमा | कलमे का नाम | मायने (मतलब) |
पांचवाँ | इस्तिग़फ़ार | अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगना |
पांचवाँ कलमा हिंदी और अरबी में | 5th Kalma In Hindi Or Arabic
आईये जानते हैं कि पांचवाँ कलमा हिंदी में क्या है और इसका हिंदी तर्जुमा क्या होता है?
📌 Note: - किसी भी कलमा या दुआ को पढ़ने से पहले अऊज़ुबिल्लाही मिनश शैतानिर्रजीम बिस्मिल्लाह हिर्रह् मानिर्रहीम पढ़ें।
➤ Panchwa Kalma in Hindi – पाँचवा कलमा हिंदी में
” अस्तग़-फिरुल्ला-ह रब्बी मिन कुल्लि जाम्बिन अज-नब-तुहु अ-म-दन अव् ख-त-अन सिर्रन औ अला नियतंव् व अतूवु इलैहि मिनज-जम्बिल-लजी लाअ् अलमु इन्-न-क अन्-त अल्लामुल गुयूबी व् सत्तारुल उयूबि व् गफ्फा-रुज् जुनुबि वला हौ-ल वला कुव्-व-त इल्ला बिल्लाहिल अलीय्यिल अजीम “
➤ पाँचवा कलमा हिंदी तर्जुमा – Panchwa Kalma with Hindi Translation
मैं अपने परवरदिगार (अल्लाह) से अपने तमाम गुनाहों की माफ़ी मांगता हूँ, जो मैंने जान-बूझकर किये या भूल कर किये, छिप कर किये या खुल्लम खुल्ला किये और तौबा करता हूँ मैं उस गुनाह से, जो मैं जनता हूँ और उस गुनाह से जो मैं नहीं जानता। या अल्लाह बेशक़ तू गैब की बातें जानने वाला और ऐबों को छिपाने वाला है और गुनाहों को बख्शने वाला है और (हम में) गुनाहों से बचने और नेकी करने की ताक़त नहीं अल्लाह के बगैर जो के बहुत बुलंद वाला है।
➤ Panchwa Kalma In Arabic | पांचवाँ कलमा अरबी में
दोस्तों पांचवाँ कलमा तौहीद अरबी में इस तरह है –
اَسْتَغْفِرُ اللهِ رَبِّىْ مِنْ كُلِِّ ذَنْۢبٍ اَذْنَبْتُهٗ عَمَدًا اَوْ خَطَا ًٔ سِرًّا اَوْ عَلَانِيَةً وَّاَتُوْبُ اِلَيْهِ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِیْٓ اَعْلَمُ وَ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِىْ لَآ اَعْلَمُ اِنَّكَ اَنْتَ عَلَّامُ الْغُيُوْبِ وَ سَتَّارُ الْعُيُوْبِ و َغَفَّارُ الذُّنُوْبِ وَ لَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللهِ الْعَلِىِِّ الْعَظِيْمِؕ
Panchwa Kalma In Image In Hindi And Arabic
Kalma Astagfaar Mp3 | पांचवें कलमा की ऑडियो
दोस्तों यहाँ हमने आपके लिए 5th Kalma Astagfaar Ki Mp3 फाइल को मौजूद कराया है।
आप इसे आसानी के साथ सुन सकते हैं।
अस्तगफार की अहमियत हदीस से
सुनन अबी दाउद हदीस 1516 में जिसे अल-अलबानी ने सही करार दिया है, उसमें अल्लाह से बार-बार अस्तगफार करने की अहमियत पर जोर दिया गया है।
अब्दुल्लाह बिन उमर र. अ. कहते हैं कि हमने शुमार किया कि पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 100 मर्तबा कहते हैं कि رَبِّ اغْفِرْ لِي وَتُبْ عَلَىَّ إِنَّكَ أَنْتَ التَّوَّابُ الرَّحِيمُ ”
“ए मेरे रब, मुझे माफ़ कर दे, मेरी तौबा क़ुबूल कर। तू ही तो क़ुबूल करने वाला और रहम फरमाने वाला है।”
आखिरी शब्द
तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में Panchwa Kalma Hindi Me पढ़ने के साथ-साथ इस चौथे कलमे की फ़ज़ीलत, फायदे और हदीस को भी पढ़ा।
अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।
आपसे गुज़ारिश है कि आप इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ भी शेयर करें।
Leave a Comment