Mashallah Meaning in Hindi: – अस्सलामो अलैकुम प्यारे दीनी साथियों, अक्सर हमने लोगों से सुना होगा कि वो कभी-कभी 📿 माशाअल्लाह बोलते हैं।
लेकिन हमें समझ नहीं आता कि माशा अल्लाह कब बोला जाता है या माशाल्लाह का मतलब (Mashallah Meaning in Hindi) क्या होता है।
न ही हम यह जानते हैं कि माशाल्लाह कब और किस बात के लिए बोला जाता है?
तो इस पोस्ट में हम माशाअल्लाह को हिंदी मतलब के साथ पढेंगे और इसके बारे में भी जानेंगे।
▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – दूध पीने की दुआ हिंदी में
माशाअल्लाह का मतलब | Mashallah Meaning in Hindi
आपको यह जान लेना जरूरी है कि Mashallah शब्द अरबी भाषा का शब्द है।
माशाअल्लाह का हिंदी मतलब “जैसा ﷲ अल्लाह ने चाहा”, या फिर “क्या कहना है।” होता है।
Mashallah Meaning in Hindi Image
▶️ यह भी जरूर पढ़ें: – बैतुल खला जाने की दुआ
माशाअल्लाह कब इस्तेमाल किया जाता है?
माशाअल्लाह का इस्तेमाल हम दो तरह से करते हैं।
एक तो तब जब हम किसी अच्छी या खूबसूरत चीज को देखते हैं तब उसकी तारीफ़ करने के लिए माशाअल्लाह कहते हैं।
जैसे कि जब किसी अच्छी चीज़ पर आपकी नज़र पढ़े तब आपको फ़ौरन यह बोलना चाहिये: – “माशाअल्लाह”
और दूसरी तरह माशाअल्लाह का इस्तेमाल हम अपनी बात जब किसी को बता रहे हैं,
तो जब किसी अच्छी चीज़ का जिक्र करें तो माशाअल्लाह कहकर करें।
जैसे कि आप कह रहे हैं कि आप एक जगह घूमने गए बहुत खूबसूरत थी, तो आप इसको ऐसे कह सकते हैं।
आप एक जगह घूमने गए थे माशाअल्लाह बहुत खूबसूरत जगह थी।
माशाअल्लाह की फ़ज़ीलत | Mashallah Ki Fazilat
आपको चाहिए कि अगर आप किसी कि नज़र से बचना चाहते हैं तो माशा अल्लाह कहा करें।
क्यूंकि बाज दफा नज़र लग भी जाती है और हदीस में भी आता है कि नज़र के बारे में, आप वहमी न बनें।
तो आपको कहना चाहिए माशा अल्लाह, ये तो अल्लाह का कमाल है जो अल्लाह ने चाहां हो गया। अल्लाह इसमें बरकत दे।
माशाअल्लाह कब बोला जाता है?
जब आप देखते हैं कि कोई अच्छा काम कर रहा है, चाहे वो बड़ा शख्स हो या बच्चा, या किसी के मालों-दौलत या उसके इल्म को देखते हैं और आप चाहते हैं कि उसकी तारीफ़ की जाये,
या आप चाहते हैं कि किसी को उसके नेक काम के लिए उसकी हौसला अफज़ाई की जाये तो ऐसे में आपको यह कहना चाहिए।
माशा अल्लाह
जैसा अल्लाह ने चाहा
इसका फायदा ये है कि तारीफ़ करने वाले की नज़र का असर नहीं होता है।
आखिरी शब्द
जैसा कि हमने अपनी इस पोस्ट में माशाअल्लाह का हिंदी मतलब(Mashallah Meaning in Hindi) पूरी डिटेल में पढ़ लिया।
इंशा अल्लाह आप कोशिश करेंगे कि अब आप माशा अल्लाह को अपनी जिन्दगी में इस्तेमाल किया करेंगे।
दोस्तों, अगर हमसे लिखनें में कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं।
गुज़ारिश है कि आप हमारी इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
Leave a Comment