Last updated on जनवरी 30th, 2023 at 12:07 अपराह्न
👕 Kapda Pehenne Ki Dua: – दोस्तों, हम खुशनसीब हैं कि अल्लाह ने हमें 👳🏾 मुसलमान बनाया है।
इसलिए हमको चाहिए कि इस्लाम में किसी काम को करने का तरीका और उसकी 🤲 दुआ मालूम हो।
तो अगर आप दुआएं नहीं जानते तो आप हमारी इस 🌏 वेबसाइट से सभी दुआओं को हिंदी में पढ़ सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने कपड़े पहनने की दुआ को हिंदी, इंग्लिश और अरबी में तर्जुमा के साथ बताई है।
अगर आपको Naya Kapda Pehenne Ki Dua मालूम नहीं है, तो अब आप आसानी के साथ इसे पढ़ सकते हैं और याद भी कर सकते हैं।
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी में
कपड़े पहनने की दुआ | Kapda Pehenne Ki Dua
यहाँ नीचे हमने कपड़े पहनने की दुआ को बताया है, तो आप जब भी कपड़ा पहनें इन दुआओं को ज़रूर पढ़ें।
➤ कपड़ा पहनने की दुआ हिंदी में
“अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी कसानी हाज़ा वारज़का नीही मिन गैरी हौलिम मिन्नी वला कुव्व्ह”
तर्जुमा: – तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिए है जिस ने मुझे ये कपड़ा पहनाया,
और मेरी ताक़त और कुव्वत के बगैर मुझ को ये अता फरमाया।
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – घर से बाहर निकलने की दुआ हिंदी में
➤ Kapda Pehenne Ki Dua in Arabic
الحَمْدُ لله الذِي كساني هذا ورَزَقَنيه مِنْ غَيْرِ حَوْلٍ من ولا قُوةٍ
➤ Kapda Pehenne Ki Dua in English
“Alhamdulillahi lazi kasani haza wa rzka nihi min gairi haulim minni wala kuwwh”
➤ नए कपड़े पहनने की दुआ हिंदी में
जब भी कभी आप नया कपड़ा पहनें तो हमेशा उस वक़्त नीचे दी गयी दुआ को पढ़ें, जो इस तरह है
अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी कसानी मा उवारी बिही औरति व अ-तजम्मलु बिही फ़ी हयाती।
तर्जुमा: – सब तारीफे उस अल्लाह के लिए है जिसने मुझको कपड़ा पहनाया जिससे मैं अपनी शर्म की चीज़ छुपाता हूँ
और अपनी जिन्दगी में उससे खूबसूरती हासिल करता हूँ। (मिशकात शरीफ)
➡️ इसे भी तो पढ़ें: – नया चाँद देखने की दुआ
➤ Naya Kapda Pehenne ki Dua in Arabic
الحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي مَا أُوَارِي بِهِ عَوْرَتِي، وَأَتَجَمَّلُ بِهِ فِي حَيَاتِي
➤ Naya Kapda Pehne Ki Dua In English
Alhamdu LilLahil Lazi Kasani Ma Uwari Bihi Aurati Wa Atajammalu Bihi Fi Hayati
कपड़ा पहनने की कुछ हदीस | Kapdo Se Judi Hadees
✅ 1. अबू सईद खुदरी र.अ. कहते हैं कि, ‘जब अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) कोई नया कपड़ा पहनते,
तो ‘क़मीस’ या ‘अमामा’ कहकर उस कपड़े का नाम लेते।
फिर फरमाते: – “اللَّهُمَّ لَكَ الْحَمْدُ أَنْتَ كَسَوْتَنِيهِ أَسْأَلُكَ مِنْ خَيْرِهِ وَخَيْرِ مَا صُنِعَ لَهُ وَأَعُوذُ بِكَ مِنْ شَرِّهِ وَشَرِّ مَا صُنِعَ لَهُ”
“ए अल्लाह सब तारीफें तेरे लिए ही हैं।
तूने मुझे पहनाया है, तुझसे इसकी भलाई और जिसके लिए ये कपड़ा बनाया गया है उसकी भलाई का सवाल करता हूँ।
और इस की बुराई और जिसके लिए ये कपड़ा बनाया गया है उसकी बुराई से तेरी पनाह चाँहता हूँ।”
अबू नज़रह कहते हैं कि जब नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के असहाब में से जब कोई नया कपड़ा पहनता था,
तो उससे कहा जाता कि तू इसे पुराना करे और अल्लाह तुझे इसके बदले दूसरा कपड़ा अता करे। (अबू दाऊद, हदीस संख्याः4020)
✅ 2. मुआद इब्न अनस से रिवायत है कि: अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने इरशाद फ़रमाया कि
“जो शख्स खाना खाने के बाद यह कहता है कि तमाम तारीफें अल्लाह ही की जिसने मुझे, मेरी ताकत और कुब्बत के बिना यह खाना दिया।
तो अल्लाह उस शख्स के अगले और पिछले गुनाह माफ़ कर देता है।
और जो कोई कपड़े पहनता है और कहता है कि तमाम तारीफें अल्लाह की, जिसने मुझे पहनाया और मेरी ताकत और कुब्बत के बिना मुझे यह अता किया,
तो अल्लाह उसके अगले और पिछले तमाम गुनाह माफ़ कर देगा।” (अबू दाऊद, हदीस संख्याः4023)
आखिरी शब्द
तो जैसा की इस्लाम में खाना खाने, पीने और दुसरे कामों को करते वक़्त की दुआएँ मौजूद हैं, ठीक उसी तरह Kapda Pehenne Ki Dua भी मौजूद है। जो हमने इस पोस्ट में पढ़ी।
दोस्तों, अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ताकि हम उस गलती को जल्दी से जल्दी सुधार सकें।
इस पोस्ट को आप लोग अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।
Leave a Comment