[rank_math_breadcrumb]

gir and boy doing prayer istikhara ki dua in hindi and arabic

Istikhara Ki Dua aur Tarika in Hindi | इस्तिखारा की दुआ और तरीका

Category: Dua in Hindi

Post Published On:

2 min read

Istikhara Ki Dua: – प्यारे साथियों, जब भी हमारे दिलों में किसी भी फैसले या काम को लेकर कन्फ्यूजन हो, अब चाहे वो शादी को लेकर हो, कारोबार को लेकर हो या कोई और जाईज़ काम हो, तो इस हालत में हमें चाहिए कि हम इस्तिखारा (Istikhara) करें।

gir and boy doing prayer istikhara ki dua in hindi and arabic

क्यूंकि हदीस में आया है कि हमारे प्यारे नबी रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपने तमाम मामलात में सहाबा को इस्तिखारा करने की उसी तरह तालीम करते थे जिस तरह कुरान की कोई सूरत सिखाते थे।

तो हमें भी कोशिश करनी चाहिए कि हम भी इस्तिखारा की दुआ ( Istikhara Ki Dua ) को याद करें, और अल्लाह से मदद की दुआ करें।

आईये सबसे पहले इस्तिखारा की दुआ को जान लेते हैं। उसके बाद इसका तर्जुमा और इसके बारे में ब्यान हदीस पढ़ेंगे।

▶️ यह भी पढ़ें: – सना दुआ हिंदी में


इस्तिखारा की दुआ | Istikhara Ki Dua

यहाँ हमने इस्तिखारा की दुआ को हिंदी, अरबी और इंग्लिश में मौजूद कराया है।

आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इस दुआ को पढ़ सकते हैं।

इस्तिखारा की दुआ हिंदी में | Istikhara Ki Dua In Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रह्मान निर्रहीम

अल्लाहुम्मा इन्नी अस्-तख़ीरु-क बिअिल्मी-क व-अस्-तक़दिरू-क, बि-क़ुद-रति-क , व-अस्-अलु -क मिन् फ़जि़्ल-कल् अज़ीमि, फ़इन्न-क तक़दिरु-वला अक्दिरु, व-तअ्-लमु वला अअ्-लमु व-अंत अ़ल्लामुल ग़ुयूबि, अल्लाहुम्म इन् कुन्त तअ्-लमु अन्न हा-ज़ल् अम्-र ख़ैरून् ली फ़ी दीनी, व मा-अशी – वआ़क़ि-बति अम्री, फ़-कद्दिरहु ली व-यस्सिरहु सुम्म बारिक ली फ़ीहि, वइन् कुन्-त तअ्-लमु अन्नहू शर्रून्फ़ी, दीनी व मा-अशी-व- आ़क़ि-बति अम्री फ़स्रिफ़हु, अ़न्नी व-स्र्रिफ़नी अ़न्हु व-कद्दिर लि-यल खै-र, हैसु का-न सुम्म रजि़्ज़नी बिही

इस्तिखारा की दूआ हिंदी में
istikhara ki dua in hindi text

इस्तिखारा की दुआ अरबी में | Istikhara Ki Dua In Arabic

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم

اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْتَخِيرُكَ بِعِلْمِكَ وَأَسْتَقْدِرُكَ بِقُدْرَتِكَ، وَأَسْأَلُكَ مِنْ فَضْلِكَ الْعَظِيمِ، فَإِنَّكَ تَقْدِرُ وَلاَ أَقْدِرُ وَتَعْلَمُ وَلاَ أَعْلَمُ وَأَنْتَ عَلاَّمُ الْغُيُوبِ،

اللَّهُمَّ إِنْ كُنْتَ تَعْلَمُ أَنَّ هَذَا الأَمْرَ ‬ خَيْرٌ لِي فِي دِينِي وَمَعَاشِي وَعَاقِبَةِ أَمْرِي فَاقْدُرْهُ لِي وَيَسِّرْهُ لِي ثُمَّ بَارِكْ لِي فِيهِ، وَإِنْ كُنْتَ تَعْلَمُ أَنَّ هَذَا الأَمْرَ شَرٌّ لِي فِي دِينِي وَمَعَاشِي وَعَاقِبَةِ أَمْرِي فَاصْرِفْهُ عَنِّي وَاصْرِفْنِي عَنْهُ، وَاقْدُرْ لِي الْخَيْرَ حَيْثُ كَانَ ثُمَّ أَرْضِنِي بِهِ

📌 नोट 1: – इस दुआ को पढ़ते वक़्त जब हाज़ल अम्र पर पहुंचे तो उस काम का जिक्र करें जिस काम के लिए इस्तिखारा कर रहे हैं, उसके बाद आगे की दुआ पढ़ें।

📌 नोट 2: – इस्तिखारा की दुआ में हम व मा-अशी की जगह व दुन्या भी पढ़ सकते हैं।

▶️ यह भी पढ़ें: –


इस्तिखारा दुआ की हदीस | Istikhara ki Dua Hadees

हदीस में आता है कि जाबिर बिन अब्दुल्लाह र. अ. ने ब्यान किया कि

रसूलअल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हमें अपने तमाम मामलात में इस्तिखारा करने की उसी तरह तालीम देते थे,

जिस तरह कुरान की कोई सूरत सिखाते।

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते कि जब कोई अहम मामलात तुम्हारे सामने हों तो फर्ज़ के अलावा दो रकत निफिल पढ़ने के बाद ये दुआ पढ़ें,

अल्लाहुम्मा इन्नी अस्-तख़ीरु-क बिअिल्मी-क व-अस्-तक़दिरू-क, बि-क़ुद-रति-क , व-अस्-अलु -क मिन् फ़जि़्ल-कल् अज़ीमि, फ़इन्न-क तक़दिरु-वला अक्दिरु, व-तअ्-लमु वला अअ्-लमु व-अंत अ़ल्लामुल ग़ुयूबि, अल्लाहुम्म इन् कुन्त तअ्-लमु अन्न हा-ज़ल् अम्-र ख़ैरून् ली फ़ी दीनी, व मा-अशी – वआ़क़ि-बति अम्री, फ़-कद्दिरहु ली व-यस्सिरहु सुम्म बारिक ली फ़ीहि, वइन् कुन्-त तअ्-लमु अन्नहू शर्रून्फ़ी, दीनी व मा-अशी-व- आ़क़ि-बति अम्री फ़स्रिफ़हु, अ़न्नी व-स्र्रिफ़नी अ़न्हु व-कद्दिर लि-यल खै-र, हैसु का-न सुम्म रजि़्ज़नी बिही,

Istikhara Dua Tarjuma In Hindi | तर्जुमा

ए मेरे अल्लाह! मैं तुझसे तेरी इल्म की बदौलत खैर तलब करता हूँ और तेरी कुदरत की बदौलत तुझसे ताक़त मांगता हूँ,

और तेरी फज़ल अज़ीम का तलबगार हूँ, कि कुदरत तू ही रखता है, और मुझे कोई कुदरत नहीं।

इल्म तुझ ही को है और मैं कुछ नहीं जानता और तू तमाम पोसीदा बातों को जानने वाला है।

ए मेरे अल्लाह! अगर तू जानता है के ये काम जिसके लिए इस्तिखारा किया जा रहा है, मेरे दीन, दुनिया और मेरे काम के अंजाम के एतबार से मेरे लिए बेहतर है,

या (आपने ये फ़रमाया कि) मेरे लिए वक़्ती तौर पर और अंजाम के एतबार से ये (खैर है) तो इसे मेरे लिए नसीब कर और इसका हसूल मेरे लिए आसान कर और फिर इसमें मुझे बरकत अता कर,

और अगर तू जानता है के काम मेरे दीन, दुनिया और मेरे काम के अंजाम के एतबार से बुरा है,

(आपने ये फ़रमाया कि) मेरे लिए वक़्ती तौर पर और अंजाम के एतबार से ये (बुरा है) तो इसे मुझसे हटा दे और मुझे भी इससे हटा दे।

फिर मेरे लिए खैर मुकद्दर फरमा, जहाँ भी वो हो और उस से मेरे दिल को मुतमाइन भी कर दे।

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि इस काम की जगह उस काम का नाम लें।

(सहीह अल-बुखारी 1166, किताब 19, हदीस 45)


आखिरी शब्द

इस्तिखारा की दुआ (Istikhara ki Dua in Hindi) उन लोगों के लिए बहुत जरूरी होती है जो किसी काम या फैसला लेने में अल्लाह की रज़ा चाहते हैं।

तो अगर आप इस्तिखारा की दुआ को 2 रकत निफिल नमाज़ में पढ़ते हैं और अल्लाह से दुआ करते हैं,

तो इंशाअल्लाह, अल्लाह की गैबी मदद नाजिल होती है।

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

2 प्रतिक्रियाएं

  1. Tabassum vahora अवतार
    Tabassum vahora

    So halp full all surah nd duva

  2. Waseem अवतार

    Shukriya, allah se dua hai ki allah aapki hifazat farmaye.

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com