Islamic Quotes in Hindi WhatsApp | इस्लामिक कोट्स हिंदी में

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप भी अपने दोस्तों और साथियों के साथ अच्छे-अच्छे (Islamic Quotes in Hindi) इस्लामिक कोट्स हिंदी में शेयर करे सकें या अपने WhatsApp या Facebook Status में लगा सकें।

islamic quotes in hindi text with moon and star

तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए इस्लामिक कोट्स को हिंदी में बताया है।

आप अपनी मर्जी के हिसाब से Islamic Quotes in Hindi 1 Line, 2 Lines, 3 Lines या 4 Lines में पढ़ सकते हैं और text को कॉपी करके अपने साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: – कपड़ा पहनने की दुआ


Islamic Quotes In Hindi One Line

🌸 लोग मुझे तोड़ते गए, मैं अपने अल्लाह से जुड़ता गया। 🌸

log mujhe todte gaye with hand and allah

🍀इज्जत, दौलत और तारीफ मांगी नहीं जाती, कमाई जाती है।🍀

izzat daulat aur tareef with man and tasweeh

🌺 हालात जैसे भी हों हमारा अल्लाह रास्ता निकाल ही लेता है। 🌺

islamic quote hindi me

🌷 जब वास्ते और रास्ते अल्लाह से जुड़ जायें तो फिर दिल नहीं टूटा करते। 🌷

allah with hand islamic quote hindi me

🌹कभी-कभी बुरा वक्त आपको अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है।🌹

man praying with mosque islamic quotes

यह भी पढ़ें: – सना हिंदी में


Islamic Quotes In Hindi 2 Lines

🌹अल्लाह का शुक्रिया अदा करना कभी न भूलना,
क्योंकि वह आज सुबह आपको जगाना नही भूला।🌹

🍀जो बुरा कहे चुप हो जाओ जो सताए सबर करो,
अल्लाह की कसम ऐसी ताकत बनोगे पहाड़ भी रास्ता देगा।🍀

🌷 दुआ जो अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए करते हैं,
उनके हक में फरिश्ते दुआ करते हैं। 🌷

🏵️ मैने बेहतर की ख्वाहिश की थी,
मुझे अल्लाह पाक ने बेहतरीन से नवाजा है। 🏵️

🍁 या अल्लाह कुछ दे या ना दे,
बस माँ-बाप का साया ना उठाना सर से आमीन। 🍁

🍉 हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी होती हैं चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ तन्हाइयों के लिए। 🍉

🍂 अगर तुम अपने तकब्बुर को तोड़ना चाहते हो,
तो किसी ग़रीब को सलाम किया करो। 🍂

🥀जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं।🥀

🌹बहुत नवाज़ा है हमारे खुदा ने हमें
हमारे अमाल के बराबर मिलता, तो शायद कुछ भी न मिलता।🌹

🌸 ना किसी से गिला कर ना किसी से शिकवा कर
5 वक़्त की नमाज में सब के लिए दुआ कर। 🌸

🌺 जो खोया वह मेरी नादानी थी,
जो पाया वह मेरे रब की मेहरबानी। 🌺

🌷 अल्लाह से पूछा गया इंसान कब बुरा बनता है,
अल्लाह ने फरमाया-
जब वो अपने आप को दूसरों से अच्छा समझने लगे। 🌷

🍀मेरी आमाल इस काबिल तो नहीं, कि जन्नत मांगूँए अल्लाह
बस इतनी सी दुआ है कि मुझे जहाँआम से बचाना।🍀

🍂 ज़मीर जाग हे जाता है, अगर ज़िन्दा हो
कभी गुन्नाह से पेहली, कभी गुन्नाह के बाद। 🍂

🥀मेरी औकात इस काबिल तो नही कि मैं जन्नत मांगूँ
या रब बस इतनी सी अर्ज़ है कि मुझे जहन्नुम से बचा लेना।🥀

🌹इंसान की इज्जत करो और उससे मुहब्बत करो,
हर इंसान के अंदर खुदा पाक की कोई ना कोई सिफत मौजूद होती है।🌹

🌸 बहुत मजबूत हूं मैं यह दुनिया जानती है
बहुत कमजोर हूं मैं यह अल्लाह जानता है। 🌸

🌺 बच ना सका खुदा भी मोहब्बत के तकाजे से
एक महबूब की खातिर सारा जहान बना डाला। 🌺

🌷 अल्लाह मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए। 🌷

🏵️ कौन कहता है मुलाकात मेरी आज की है,
तू मेरी रूह के अंदर है कई सदियों से। 🏵️

🍀दूसरों की कामयाबी पर खुश होना सीखो,
अल्लाह आपको भी देने में देर नहीं करेगा।🍀

🍂 किसी से नेकी करते वक्त बदले की उम्मीद ना रखो,
क्योंकि अच्छाई का बदला इंसान नहीं देता है। 🍂

🥀यह जो अल्लाह के फैसले होते है न
हमारी ख्वाहिशात से बेहतर होते हैं।🥀

🏵️ लोग तुम्हें बदनाम करने की लाख कोशिश करेंगे मगर,
याद रखना इज्जत और ज़िलत अल्लाह के हाथ में है। 🏵️

🌸 किसी का भला न हो सके तो बुरा करने की कोशिश ना करो,
क्योंकि दुनिया कमजोर है, दुनिया बनाने वाला नहीं। 🌸

🌺 इबादत वो है जिसमें जरूरतों का, ज़िक्र ना हो
सिर्फ उसकी रहमतों, का शुक्र हो। 🌺

🌷 या अल्लाह तेरे नाम से ही मैं जीता हूँ
तेरे नाम पर ही मैं मरता हूँ। 🌷


Islamic Quotes In Hindi 3 Lines

🍁 जब तुम्हारा दिल बेचैन हो जाया करे,
तो उस बेचैनी का ज़िक्र अपने रब से करो,
लोगो से नहीं। 🍁

🍂 हमेशा उम्मीद अल्लाह पे रखो,
क्योंकि इस पूरी कायनात में जितनी जल्दी अल्लाह राजी होता है,
इतनी जल्दी कोई राजी नहीं होता। 🍂

🍀कुरान की खूबी यह है कि
आप उसका संदेश नहीं बदल सकते,
लेकिन उसका संदेश आपको बदल सकता है।🍀

🥀परेशानियाँ तो आती जाती रहती हैं,
और आती जाती रहेंगी,
बस तुम अल्लाह से कभी उम्मीद मत हारना।🥀

🌸 डॉक्टर आपका इलाज कर सकते हैं,
लेकिन याद रखें कि केवल अल्लाह ही है,
आपको ठीक कर सकता है। 🌸

🌺 बेशक इंसान जब अच्छा सोचता है,
तो अल्लाह खुद ही रास्ते निकाल देता है
और मुश्किलें आसान कर देता है। 🌺

🌷 क्या खूब इबादत बक्शी तूने एक रोज़े में,
शुक्र भी, सब्र भी, फ़िक्र भी,
नेमत भी और रहमत भी। 🌷

🏵️ दुआ मांगते रहो क्योंकि मुमकिन और
नामुमकिन तो हमारी सोच है,
रब के लिए तो सब मुमकिन है। 🏵️

🌸 अपनी परेशानियों से कभी दुखी मत होना,
क्योंकि सुना है परेशानियां खुदा उन्हीं को देता है,
जिनसे वह मोहब्बत करता है। 🌸

🌺 मेरी लाख बुराइयों को जानते हुए भी
मुझसे बेइन्तहा मोहब्बत करने वाला
सिर्फ मेरा रब है। 🌺

🌷 क़दर करनी है तो ज़िंदा में करो,
चेहरे से कफन उठते वक्त तो,
नफ़रत करने वाले भी रो पड़ते हैं। 🌷

🏵️ तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें,
हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि,
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये। 🏵️

🌹मेरी इबादतो को ऐसे कबूल कर ए मेरे खुदा
की सजदो में मैं झुकूं और
मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाए।🌹

🌸 दो ही चीज़ें एसी है जिसमे किसी का कुछ नहीं जाता
एक मुस्कराहट और दूसरी दुआ
हमेशा बांटते रहें। 🌸

🌺 नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है,
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाये
तो दुआ नसीब को बदल सकती है। 🌺

🌷 वफ़ा करनी है तो माँ-बाप से करो
दुन्या आप को तब ही प्यार करेगी
जब आप के पास दुन्या के लिए कुछ होगा। 🌷

🏵️ मुझे इस तरह अपनी मुहब्बत में,
मशरूफ कर दे अल्लाह,
के तोबा के बगैर मुझे नींद ना आए। 🏵️


Islamic Quotes Hindi Me 4 Lines

🌹मैने कब कहा
ऐ ऊपर वाले मुझे कभी रोने मत देना,
बस तेरे अलावा कहीं और झुकना पड़े,
ऐसा कभी होने मत देना।🌹

🌺 अल्लाह कहता है,
किसी को तकलीफ देकर मुझसे अपनी खुशी की दुआ मत करना,
लेकिन किसी को एक पल की ख़ुशी देते हो तो,
अपनी तकलीफ की फ़िक्र मत करना। 🌺

🌸 जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
बर्दाश्त करके, सबर करके और
बहुत कुछ नजर अंदाज करके। 🌸

🌷 उस ख़ुदा से डरते रहो,
जिसकी सिफत यह है कि अगर
तुम बात करो तो सुन्नता है
अगर दिल में रखो तो वह जानता है। 🌷

🏵️ इंसान का मुक़दर
उतनी ह़ी बार बदलता है
जितनीं बार वो अल्लाह से
दुआ करता है। 🏵️

🌸 या अल्लाह मुझपे इतना करम फ़रमा की,
मै तेरा ही ज़िक्र करूँ,
तेरा शुक्र करूँ और
बस तेरी ही इबादत करूँ। 🌸

2 thoughts on “Islamic Quotes in Hindi WhatsApp | इस्लामिक कोट्स हिंदी में”

Leave a Comment