[rank_math_breadcrumb]

islamic quotes whatsapp about

101+ Islamic Quotes for Whatsapp About | Whatsapp About Lines

Category: Islamic Quotes in Hindi | इस्लामिक कोट्स हिंदी में

Post Published On:

2 min read

दोस्तों, क्या आप भी Islamic Quotes for Whatsapp About या फिर Whatsapp About Lines Islamic को इन्टरनेट पर सर्च कर रहे हैं, तो आप बिलकुल सही जगह हैं।

islamic quotes whatsapp about

यहाँ हमने आपके लिए 101+ Islamic Quotes for Whatsapp About Or Whatsapp About Lines Islamic को हिंदी में मौजूद कराया है। आप इन कोट्स और लाइन्स को कॉपी करके आसानी के साथ अपने Whatsapp Caption में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: – Islamic Quotes in Hindi


One Line Islamic Quotes for Whatsapp About in Hindi

🕌 “खाना खा कर जो (अल्लाह का) शुक्र अदा करता है, वह रोजा रख कर सब्र करने वालों के बराबर है।”

islamic caption for whatsapp about

🕌 “जब कोई शख्स किसी चीज़ को सदके में निकाल देता है, तो सत्तर शैतानों के जबड़े टूट जाते हैं।”

islamic caption for whatsapp about

🕌 “जो कुछ तुम्हारे पास (दुनिया में) है वह (एक दिन) खत्म हो जाएगा और जो अल्लाह तआला के पास है वह हमेशा बाकी रहने वाली चीज़ है।”

🕌 कभी कभी बुरा वक्त आपको अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है।

🕌 हमेशा याद रखें कि अल्लाह हमेशा हमारी इच्छाओं से बेहतर होते हैं।

🕌 या अल्लाह तेरे नाम से ही मैं जीता हूं, तेरे नाम पर ही मैं मरता हूं।

islamic caption for whatsapp about

🕌 मैनें बेहतर की ख्वाईश की थी, मुझें अल्लाह् पाक ने बेहतरींन से नवाजा हैं।

🕌 एक़ और दिन क़ा मतलब़, क़ल के गलत को सहीं करने का एक़ और मौंका।

🕌 जो अपने आपको जानता है, वह अल्लाह को जानता है।


2 Lines Islamic Quotes for Whatsapp About in Hindi

✨ नमाज को मोहब्बत समझ कर , अदा करोंगे तो,
अल्लाह पाक अगली नमाज के लिए , तुम्हें खुद खड़ा कर देगा।

✨ नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है,
क्यों की जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाये तो दुआ नसीब को बदल सकती है।

✨ दूसरों की कामयाबी पर खुश होना सीखो,
अल्लाह आपको भी देने में देर नहीं करेगा.

✨ दो ही चीज़ें एसी है जिसमे किसी का कुछ नहीं जाता एक मुस्कराहट
और दूसरी दुआ हमेंशा बांटते रहें.

✨ बहुत मजबूत हूं मैं यह दुनिया जानती है,
बहुत कमजोर हूं मैं यह अल्लाह जानता है।

islamic quotes whatsapp captions

✨ मेरी औकात इस काबिल तो नही के में जन्नत मांगूं
या रब बस इतनी सी अर्ज़ है के मुझे जहन्नुम से बचा लेना।

✨ बहुत नवाज़ा है हमारे खुदा ने हमें
हमारे अमाल के बराबर मिलता, तो शायद कुछ भी न मिलता।

✨ जो लोग दूसरो को अपनी दुआओं में शामिल करते हैं…
खुशियाँ सब से पहले उन्हीं के दरवाज़े पे दस्तक देती हैं।

✨ अगर तुम अपनी तकब्बुर को तोड़ना चाहते हो,
तोह किसी ग़रीब को सलाम किया करो।

✨ इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो,
सिर्फ उसकी रहमतों, का शुक्र हो।

Islamic Motivational Quotes in Hindi

🌟 किसी का भला ना हो सके तो बुरा करने की कोशिश ना करो,
क्योंकि दुनिया कमजोर है, दुनिया बनाने वाला नही।

🌟 मुझे इस तरह अपनी मुहब्बत में, मशरूफ कर दे अल्लाह,
के तोबा के बगैर मुझे नींद ना आए।

🌟 अल्लाह् ज़ानता हैं कि आपक़े लिये सबसे अच्छा क्या हैं
और क़ब आपक़े लिये यह सब़से अच्छा होग़ा।

🌟 ज़ितना अधिक़ आप कुरआन को पढते है
उतना अधिक़ आप अल्लाह के प्यार मे पड़ेगे।

🌟 जो अल्लाह की रह पर खर्च करने में कंजूसी करता है,
वह असल में अपने ही साथ कंजूसी करता है।

🌟 दावत देने वाले की दावत कबूल कर लो,
और हदिया देने वाले का हदिया वापस मत करो।

🌟 मेरी औकात से ज़्यादा तूने मुझे दिया है या रब
तू लाख मुश्किलों में भी डाल दे मुझे तुझ पर भरोसा हैत

🌟 मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर
अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर

🌟 मत रख इतनी नफ़रतें अपने दिल में ए इंसान
जिस दिल में नफरत होती है उस दिल में रब नहीं बसता

🌟 धागा ही समझ, तू अपनी “मन्नत” का मुझे
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं

🌟 करते है आज भी वफादारी हम उस वतन से
जिस वतन की खुश्बू का ज़िक्र मेरे आक़ा करते है।

🌟 दूर हैं नमाज़ों से, आरज़ू है जन्नत की,
जो मिला दे मन्ज़िल से वो पता नहीं लेते।

Islamic Quotes in Hindi Text

🌸 मुल्क लुट जाएगा ये आसार नज़र आते हैं
अब हुकूमत में सब मक्कार नज़र आते हैं

🌸 मुझे मालूम क्या वो राज़-दाँ तेरा है या मेरा
मोहम्मद भी तेरा जिबरील भी क़ुरआन भी तेरा

🌸 जो शख्स लोगों से मांगने का दरवाज़ा खोलता है,
अल्लाह तआला उस पर तंगी का दरवाज़ा खोल देता है।

🌸 मुमकीन ना-मुमकिन तों हमारी सोच हैं
अल्लाह की ज़ात के लिए सब मुमकिन हैं।

🌸 गजब की हैं तेरी दुनियां के लोग, या अल्लाह
जितनी इज्ज्त दो, उतना दुःख देते हैं।

🌸 या अल्लाह क़ुछ दे या ना दें,
ब़स माँ-बाप क़ा साया ना ऊठाना सर सें आमीन।

🌸 या अल्लाह, मुझ़े तब तक़ बदलों
ज़ब तक मै कोई ऐसा व्यक्ति नही हू ज़िससे तुम ख़ुश हो

🌸 अल्हम्दुलिल्लाह हमेशा मुझ़े वह देनें के लिये हैं
जो मुझ़े चाहिए था

🌸 ज़मीन पर सबसे बेहतरीन पानी आबे ज़म ज़म है,
यह खाने वाले के लिए खाना और बीमार के लिए शिफा है।

🌸 सरकार कोई भी आए, पर अच्छे दिन,
नमाज पढ़ने से ही आएंगे।

🌸 बेशक पहन लो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे, इस्लामिक वाले तेवर।

🌸 जो शख्स फुजूल खर्ची करता है,
अल्लाह तआला उसको गरीब बना देंगे।


Three Lines Whatsapp About Lines Islamic

🌼 गुनाह ज़हर जैसा है,
जो कम हो या ज्यादा,
हर सुरत में नूकसान पहुंचाता है।

🌼 कदर क़रनी हैं तो ज़िन्दा मे करो,
चेहरें से कफ़न उठते वक्त तो,
नफरत क़रने वाले भी रो पड़ते हैं।

🌼 मेरी लाख़ बुराइयों को ज़ानते हुए भी
मुझ़से बेईन्तहा मोहब्ब़त करने वाला
सिर्फ मेरा रब हैं।

🌼 अपनी परेशानियो से कभीं दुख़ी मत होना,
क्योकि सुना हैं परेशानिया खुदा उन्ही को देता हैं,
ज़िनसे वह मोहब्बत क़रता हैं।

🌼 दुआ मांगते रहों क्योंकि मुमकिन और
नामुमकिन तो हमारी सोच हैं,
रब़ के लिये तो सब़ मुमकिन हैं।

islamic quotes whatsapp about

🌼 क़िसी से नेकी क़रते वक्त बदलें की उम्मींद ना रख़ो,
क्योकि अच्छाईं का बदला इन्सान नही देता हैं,
अल्लाह तआला देते हैं।

Three Lines Islamic Thoughts in Hindi

🌻 लोग़ तुम्हे बदनाम क़रने की लाख़ कोशिश करेगे
मग़र, याद रख़ना
इज्ज़त और ज़िल्लत अल्लाह के हाथ मे हैं।

🌻 दुआ ज़ो अपने लिये नही
दूसरो के लिये दुआ क़रते है,
उनक़े हक मे फ़रिश्ते दुआ क़रते है।

🌻 बेशक़ इन्सान जब अच्छा सोचता हैं,
तो अल्लाह् ख़ुद ही रास्तें निक़ाल देते है
और मुश्किले आसां कर देतें है।

🌻 आपनें आख़िरी बार कुरआन क़ब पढा था?
ग़र आप ब़दलना चाहते है
तो अल्लाह क़ी किताब से शुरू करे

🌻 डाक्टर आपक़ा इलाज़ कर सक़ते है,
लेकिन याद रख़े कि क़ेवल अल्लाह् ही हैं,
आपक़ो ठिक क़र सकता हैं।

🌻 परेशानियां तो आती ज़ाती रहती हैं,
और आतीं जाती रहेगी,
बस तुम अल्लाह से कभीं उम्मीद मत हारना।

🌻 ज़ो बुरा कहें चुप हो जाओं जो सताये सब्र करों,
अल्लाह् की क़सम ऐसी ताकत बनोंगे
पहाड भी रास्ता देगा।

🌻 क़ुरान की ख़ूबी यह हैं कि
आप उसक़ा सन्देश नही बदल सक़ते,
लेक़िन उसका सन्देश आपको ब़दल सक़ता है।

🌻 हमेशा उम्मीद अल्लाह पे रख़ो,
क्योकि इस पूरी क़ायनात मै
ज़ितनी ज़ल्दी अल्लाह राज़ी होता हैं,
इतनी ज़ल्दी कोई राज़ी नही होता।

🌻 अल्लाह क़ा शुक्रिया अदा क़रना कभीं न भूले,
क्योकि वह आज़ सुबह आपक़ो ज़गाना नही भूलें।

🌻 गम ना कर ऐ दोस्त।
अल्लाह अपनें सबसें मज़बूत सैनिको को
सबसें कठिन लडाई देता हैं

🌻 सब्र से रहमतों का इत्जार कर
जो चीज तेरे लिए बनी हैं वों
बस तेरे लिए ही हैं.

🌻 ज़ब तुम्हारा दिल बेचैंन हो जाया करें,
तो उस बेचैंनी की जिक्र अपनें रब से क़रो,
लोगों से नही।

🌻 क्या ख़ूब ईबाबत बक्शी तूनें एक़ रोजे मे,
शुक्र भी, सब्र भी, फिक्र भी,
नेंमत भी और रहमत भीं।

Islamic Quotes in Hindi

🌾 ए इमाम वालों अल्लाह से डरते रहो,
और हर शख्स को गौर करना चाहिए,
के दुनिया में रह कर उसने कल (आखिरत ) के लिए क्या आगे भेजा है।

🌾 इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो,
सिर्फ उसकी रहमतों का शुक्र हो।

🌾 खाना रोज खाता हूं, पानी रोज पीता हूं,
बाजार रोज जाता हूं, मस्जिद 7 दिन में जाता हूं,
और कहता हूं जुम्मा मुबारक भाई।

🌾 जिस आदमी ने किसी से क़र्ज़ लिया,
और उसकी नियत अदा करने की न हो,
तो वह चोर होने की हालत में अल्लाह से मिलेगा।

🌾 तुम क़यामत के दिन अपने और,
अपने बाप के नाम से पुकारे जाओगे,
इसलिए नाम अच्छे रखा करो।

🌾 हज़रत मुहम्मद (स०अ०) ने लानत भेजी है,
सूद खाने वाले पर,सूद खिलाने वाले पर,
सूद लिखने वाले पर और उनके दोनों गवाहों पर।

islamic quotes whatsapp about

🌾 इंसान को अपनी हर ज़रूरत अल्लाह से मंगनी चाहिए,
यहां तक के नमक,और अगर जूते की पट्टी भी टूट जाये,
तो अल्लाह से मांगे।

🌾 अल्लाह का इरशाद हम ने जिन्नात और इन्सान को,
सर इसलिए पैदा किया के वो मेरी (अल्लाह ) इबादत करे।

🌾 कुछ तो बात है मज़हब-ए-इस्लाम में वरना,
16 घंटे प्यासे रहने वाले लोग हॉस्पिटल में एडमिट हो जाते।

🌾 सब कुछ अल्लाह की मर्ज़ी से होता है,
अल्लाह की मर्ज़ी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिल सकता।

🌾 इस्लाम धर्म मुसलमानों को अल्लाह के सिवाय,
किसी और की इबादत करने की इजाज़त नहीं देता हैं।

🌾 नसीब से ज्यादा कीमती दुआ होती है,
क्यों की जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाये,
तो दुआ नसीब को बदल सकती है।

🌾 बच ना सका खुदा भी मोहब्बत के तकाजे से,
एक महबूब की खातिर सारा जहान बना डाला।

Islamic Hindi Quotes

🌹 जो शख्स मेरी उम्मत में बिगाड़ के,
वक़्त मेरी सुन्नत को मजबूती से थामे रहेगा,
उसके लिए शहीद का सवाब है।

🌹 जो शख्स अपने ज़बान और शर्मगाह की ज़िम्मेदारी ले ले,
मै (स०अ०) उसके लिए ज़न्नत की ज़िम्मेदारी लेता हु।

🌹 जब तुम्हे कोई शख्स सलाम करे तो तुम,
उस से भी बेहतर तरीके पर सलाम करो,
या कम अज कम उन ही अलफ़ाज़ में उसका जवाब दे दो।

🌹 यह जो अल्लाह के फैसले होते है न,
हमारी ख़ुवैशात से बेहतर होते हैं।

🌹 खाना रोज खाता हूं, पानी रोज पीता हूं,
बाजार रोज जाता हूं, मस्जिद 7 दिन में जाता हूं,
और कहता हूं जुम्मा मुबारक भाई।

🌹 खुबसूरत रिश्ता है मेरे और खुदा के बीच में,
ज्यादा में मांगता नही,
और कम वो देता नहीं।

🌹 तुम अपने लिए शिफा की 2 चीजों,
(1) शहद (2) क़ुरान को लाजिम पकड़ो।

🌹 अल्लाह तुम्हारी औलाद के लिए मीरास के बारे में,
तुमको हुक्म देता है के मर्द का हिस्सा दो औरतों के बराबर है।

🌹 जब तुमको अपने अच्छे अमाल से खुशी हो,
और बुरे काम से रंज हो तो समझो के तुम मोमिन हो।

🌹 तमन्ना आपकी सब पूरी हो जायें,
हो आपका मुक़द्दर इतना रौशन कि,
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ कबूल हो जाये!


Four Lines Islamic Quotes for Whatsapp About

🥀 इंसान का मुक़दर,
उतनि ह़ी बार बदलता हैं,
जितनीं बार वों अल्लाह से,
दुआ करता हैं।

🥀 अल्लाह क़हता हैं,
क़िसी को तकलीफ़ देकर मुझ़से अपनी ख़ुशी की दुआ मत क़रना,
लेक़िन किसी को एक़ पल की खुशी देतें हो तो,
अपनी तकलीफ़ की फिक्र मत क़रना।

🥀 या अल्लाह् मुझ़पे इतना करम फरमा कि,
मैं तेरा ही जिक्र करू,
तेरा शुक्र करू और
ब़स तेरी ही ईबादत करू।

🥀 जितना आप अल्लाह के सामने दिखते हैं,
उतनी ही परवाह करते हैं कि,
आप किस तरह से लोगों के,
सामने आते हैं- यास्मीन मोगाहिद।

🥀 कितना बुलंद मेरे नबी का मक़ाम है,
सारा ज़माना पढ़ता दरूदोसलाम है,
ए काश मेरी क़ब्र में फ़रिश्ते ये कह दें,
सोने दो इसे ये मेरे नबी का गुलाम है।

🥀 अगर तुम अल्लाह पर ईमान रखते हो क्योंकि,
उस पर ईमान रखा ही जाना चाहिए,
तो वह तुम्हेँ ठीक वैसे ही देगा,
जैसे वह परिन्दों को देता है,
वे सुबह खाली और भूके पेट निकलते हैं,
और शाम को भरपेट होकर लौटते हैं।

🥀 गर आप अल्लाह पर ईमान रखतें हों क्योकि
उस पे ईमान रखा हीं जाना चाहिए, तों वह
तुम्हेँ ठीक वेसे हीं देंगा, जेसे वह परिन्दो को देता है।
वें सुबह खाली और भूखे पेट निकलतें है
और शाम कों भरपेट होकर लोटते है।

🥀 जितना आप अल्लाह के सामने दिखते हैं,
उतनी ही परवाह करते हैं कि,
आप किस तरह से लोगों के,
सामने आते हैं- यास्मीन मोगाहिद।

🥀 मैंने कहा, ए अल्लाह मुझे इस्लाम के बारे में कुछ ऐसा बता,
जो मेरे लिए काफी हो और मुझे तेरे बाद किसी से इसके बारे में पूछना न पड़े,
रसूल ने कहा,” तू कह कि मै अल्लाह पर ईमान लता हूं,
और फिर उस पर कायम रहता हु।

🥀 नमाज जैसी कोई इबादत नहीं, हज जैसी कोई जियारत नहीं,
कुरान जैसी कोई किताब नहीं, मदीने जैसा कोई शहर नहीं,
ज़मज़म जैसा कोई पानी नहीं, कलमी जैसी कोई दौलत नहीं,
दरूद पाक जैसा कोई खजाना नहीं और जुम्मा जैसा कोई दिन नहीं।


आखिरी शब्द

उम्मीद करते हैं आप सभी को हमारी पोस्ट पसंद आई होगी। आप इन इस्लामिक कोट्स को अपने Whatsapp के Bio या Caption में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप चाहे तो इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर सकते हैं।

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com