[rank_math_breadcrumb]

islamic-months-name-in-hindi-image

Islamic Months Name in Hindi | इस्लामिक महीनों के नाम हिंदी और उर्दू में

Category: Islamic Months Name in Hindi

Post Published On:

2 min read

हमारे प्यारे दीनी भाइयों और बहनों, इस आर्टिकल में हम इस्लामिक महीनों के नाम (Islamic Months Name in Hindi) बारे में जानेंगे, जो की इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के अनुसार हैं।

islamic-months-name-in-hindi-image

आपको बताते चलें कि आपको फ़िक्र करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्यूंकि हमने इस पोस्ट में आपको Islamic 12 Month (Hijri Calender) – इस्लामी 12 महीने (हिजरी कैलेंडर) के बारे में पूरी जानकारी दी है ।

इस्लामिक महीनों के नाम की लिस्ट (Islamic Months Name List)

दोस्तों नीचे हमने Islamic Mahino Ke Naam in Hindi,Islamic Mahino Ke Naam in English और Islamic Mahino Ke Naam in Urdu की List उपलब्ध करायी है।

आप आसानी के साथ इन इस्लामिक महीनों को अपनी जरुरत के हिसाब से पढ़ सकते हैं। हमने आपके लिए Islamic Calendar 2022 और इस्लामिक महीनों के नाम की पीडीऍफ़ फाइल भी मौजूद करायी है उम्मीद है आप इसे भी देखिंगे।

क्र. सं.हिंदी मेंEnglishउर्दू
1मुहर्रमMuharramمُحَرَّم
2सफ़रSafarصَفَر
3रबीउल अव्वलRabiul Awwalرَبِيع ٱلْأَوَّل
4रबीउल आखिरRabiul Akhirربيع الثاني or رَبِيع ٱلْآخِر
5जमादी-उल-अव्वलJamadi-ul-Awwalجُمَادَىٰ ٱلْأُولَىٰ
6जुमादा अल-आखिरJumaada Al-Akhirجمادى الآخر أو جمادى الثاني
7रजबRajabرَجَب
8शाबानShabanشَعْبَان
9रमजानRamzanرَمَضَان
10शव्वालShawwalشَوَّال
11ज़िल क़ादाZil Qadahذُو ٱلْقَعْدَة
12ज़िल हिज्जाZil Hijjaذُو ٱلْحِجَّة

इन सभी महीनों में, रमजान का महीना, सबसे जादा इबादत का महिना माना जाता है। मुस्लिम लोगों को इस महीने में पूरी सादगी से रहना होता है और इस महीने में अल्लाह की खूब रहमतें नाजिल होती है।

ओर सबसे अफ्ज्ल रबी अल-अव्वल का महीना माना जाता है। इस्मे प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैह बसल्लम की पैदाइश हुई।

यह भी देखें: – अल्लाह के 1-50 तक नाम उनके मतलब और फायदों के साथ

Islamic Mahino ke naam hindi mein Pdf

दोस्तों हमने आपके लिए इस्लामिक महीनों के नामों की लिस्ट को पीडीऍफ़ में निचे उलब्ध कराया है। आप आसानी के साथ इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

download

क्या है हिजरी कैलेंडर?

हिजरी या इस्लामी कैलेंडर को (अरबी: التقويم الهجري; अत-तक्वीम-हिज़री; फारसी: تقویم هجری قمری ‎’तकवीम-ए-हिज़री-ये-क़मरी) जिसे हिजरी तक्बीम भी कहते हैं, एक कमरी तक्बीम है, जो न सिर्फ मुस्लिम देशों में इस्तेमाल होता है, बल्कि इसे पूरे विश्व के मुस्लिम भी इस्लामिक त्योहारों को मनाने के लिए सही समय जानने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस हिजरी कैलेंडर में 1 साल में में बारह महीने, या 354 या 355 दिन होते हैं।

हिजरी सन् की शुरुआत

हिजरी की शुरुआत दूसरे खलीफा हजरत उमर फारुख रजि. के दौर में हुई, हजरत अली रजि. के मश्बरा से ये तय हुआ था। इस्लाम धर्म के आखरी पैगम्बर हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह बसल्लम के पाक शहर मक्का से मदीना जाने के समय से, हिजरी सन को इस्लामी साल की शरुआत मानी गयी।

इसी तरह हजरत अली रजि. और हजरत उस्मान गनी रजि. की राय पर ही खलीफा हजरत उमर रजि.ने मोहर्रम को हिजरी सन का पहला महिना मुक़र्रर कर दिया, तभी से दुनियाभर के मुस्लिम मोहर्रम को इस्लामी नए साल की शुरुआत मानते हैं।

सूरज डूबने के बाद से शुरू होता है नया दिन

दोस्तों अगर आप नही जानते तो हम बताते चलें कि इस्लामिक नए दिन की शरुआत गुरूब आफ़ताब यानी सूरज डूबने के बाद से शुरू हो जाती है।

‘मोहर्रम\’ इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम है। कुरआन के पारा नम्बर 10 में सूरह तौबा की आयत नम्बर 36 के मुताबिक इस पाक महीने में हज़रत आदम अलेहि सलाम दुनिया में आये, हजरत नूह अलेहि सलाम की कश्ती को दरिया के तूफान में किनारा मिला, हजरत मूसा अलेहि सलाम और उनकी कौम को फिरऔन के लश्कर से निजात मिली और फिरऔन दरिया ए नील में समा गया।

इस्लामिक कैलेंडर के 12 महीने

1.मुहर्रम 2.सफर 3.रबीउल-अव्वल 4.रबीउल-आखिर 5.जुमादिल-अव्वल 6.जुमादिल-आखिर 7.रज्जब 8.शाअबान 9.रमज़ान 10.शव्वाल 11.जिल काअदह 12.जिल हिज्जा

सवाल 1: – उर्दू के महीने कौन कौन से हैं?

जवाब: – 1.मुहर्रम 2.सफर 3.रबीउल-अव्वल 4.रबीउल-आखिर 5.जुमादिल-अव्वल 6.जुमादिल-आखिर 7.रज्जब 8.शाअबान 9.रमज़ान 10.शव्वाल 11.जिल काअदह 12. जिल हिज्जा

सवाल 1: – इस्लामिक कैलेंडर में कितने महीने होते हैं?

जवाब: – इस्लामिक कैलेंडर 12 महीने होते हैं, वर्ष में 354 दिन होते हैं।

सवाल 1: – हिजरी सन का पहला महीना कौन सा है?

जवाब: – हिजरी का पहला महीना मुहर्रम है।

सवाल 1: – इस्लामी कैलेंडर को उर्दू में क्या कहते हैं?

जवाब: – ري – تاريخ اليوم ري – اسلامی لنڈر
इस्लामी कैलेंडर को मुस्लिम कैलेंडर या हिजरी कैलेंडर के रूप में भी जाना जाता है।

सवाल 1: – इस्लामी कैलेंडर की शुरुआत कब हुई?

जवाब: – 622 ईसवी में इस्लामिक नव वर्ष यानी हिजरी कैलेंडर की शुरुआत हुई। इसी वक्त, पैगंबर मोहम्मद और उनके साथियों को मक्का छोड़ मदीना जाने पर मजबूर कर दिया गया था।

सवाल 1: – इस्लाम में आखिरी महीना कौन सा है?

जवाब: – इस्लाम में आखिरी महीना जिल हिज्जा का है।

और अधिक पढ़ें

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

एक प्रतिक्रिया

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com