क्या आप भी Ghar Se Nikalne Ki Dua Hindi Me को ढूंढ रहे हैं? क्या आप भी नहीं जानते कि 🏠 घर से बाहर निकलें तो कौन सी 🤲 दुआ पढ़ना चाहिए।
क्यूंकि हमें किसी ना किसी काम से घर से बहार जाना होता है। चाहे 🕌 मस्जिद जाना हो या 🏠 घर का कोई काम हो।
तो ऐसे में हमें चाहिए कि हम जब भी अपने घर से बाहर निकले तो Ghar se Bahar Nikalne ki Dua ज़रूर पढ़ें।
इस दुआ को पढ़ने से हुजूर सल्लल्लाहु अलैह बसल्लम की सुन्नत पर अमल होगा और ज्यादा सवाब मिलेगा।
तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, जिससे आपको अच्छे से मालूम हो जायेगा कि घर से बाहर निकलने की दुआ क्या है और इसको पढ़ने के क्या फायदे होते हैं।
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – खाना खाने की दुआ हिंदी में
घर से निकलने की दुआ | Ghar Se Nikalne Ki Dua
जब भी आप अपने घर से बाहर निकलें तो ख्याल रहे कि 🦵 बायाँ पैर पहले बाहर रखना है।
और इसके साथ में Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua पढ़नी है।
जो इस तरह है: –
घर से बाहर निकलने की दुआ हिंदी में
🕋 बिस्मिल्लाहि तवक्कलतु अलल्लाहि ला हौ-ल वला क़ुव्व-त इल्ला बिल्लाहि 🕋
घर से निकलने की दुआ का तर्जुमा: – अल्लाह के नाम के साथ ‘घर से निकलता हूँ’ और अल्लाह ही पर मैंने यकीन किया।
गुनाहों से बचने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।
Ghar Se Bahar Jane Ki Dua Arabic
☪️ بِسْمِ اللَّهِ تَوَكَّلْتُ عَلَى اللَّهِ لاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللَّهِ ☪️
اللّٰہ کے نام کے ساتھ میں نے اللہ پر بھروسہ کیا اور اللہ کی مدد کے بغیر نہ کسی چیز سے بچنے کی طاقت ہے نہ کچھ کرنے کی قوت
Dua For Outing From Home in English
🌙 Bismil-lahi, tawakkaltu Alal-lahi, wala hawla wala quwwata illa billah. 🌙
📕 अबू दाऊद : 4/325, हदीस : 5095,
📕 तिर्मिज़ी : 5/490, हदीस : 3426,
📕 सहीह तिर्मिज़ी : 3/151
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी में
घर से निकलने की दुआ इमेज | Ghar Se Nikalne Ki Dua Image
दोस्तों अगर आप घर से बाहर जाने की दुआ की इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं।
तो हमने यहाँ आपके लिए घर से बाहर जाने की दुआ की इमेज मौजूद करायी है।
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – 91+ मसनून दुआएं हिंदी में
घर से निकलने की दुआ की दलील | Ghar Se Nikalne Ki Dua Daleel
۞ हदीस: – अनस बिन मालिक (RA) से रिवायत है कि , रसूल’अल्लाह (ﷺ) ने इरशाद फ़रमाया कि
“जब आदमी अपने घर से निकले तो ये दुआ पढ़े: – “बिस्मिल्लाही तवक्कलतू अलल्लाही ला हौला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाह”
(अल्लाह के नाम के साथ ‘घर से निकलता हूँ’ और अल्लाह ही पर मैंने यकीन किया।
गुनाहों से बचने और नेकी करने की ताक़त सिर्फ अल्लाह ही की तरफ से है।”)
तो उसे (अल्लाह की तरफ से) कहा जाता है कि तुझे हिदायत दी गयी, तेरी किफ़ायत की गयी और तेरी हिफाज़त की गयी और शैतान उससे दूर हो जाता है।
और दूसरा शैतान उससे कहता है कि उस आदमी के साथ तेरा क्या हाल हो सकता है,
जिसे हिदायत दी गयी हो, जिसकी किफ़ायत की गयी हो और जिसकी हिफाज़त की गयी हो।
📕 अबू दाऊद, Vol 3, हदीस 1654
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – नींद में डरने की दुआ हिंदी में
घर से निकलने की दुआ का फायदा
- जब भी आप घर से निकलने की दुआ पढ़कर, घर से बाहर जाते हैं, तो आपको दुनिया और आख़िरत दोनों के खास मामलों में फायदा होगा।
- जब आप Ghar Se Bahar Nikalne Ki Dua पढ़ते हैं, तब आप नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम के हुक्म की फरमाबरदारी करते हैं, जिसका अल्लाह आपको सवाब देगा।
- जब भी आप Ghar Se Nikalte Waqt Ki Dua पढ़कर, बाहर जाते हैं तो अल्लाह आपको शैतान और इन्सान से होने वाली बुरी चीजों से महफूज़ रखता है।
आखिरी शब्द
तो जैसा कि आपने जाना कि घर से जब कभी भी बाहर निकलें तो हमेशा Ghar Se Nikalne Ki Dua को पढ़कर ही बाहर जाना चाहिए।
अगर हमसे इस पोस्ट को लिखने में कोई गलती हुई हो या आपकी कोई राय हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
आपसे गुज़ारिश है कि इस पोस्ट को आप अपने साथियों के साथ नीचे दिए शेयर बटन से शेयर जरूर करें।
Leave a Comment