Last updated on नवम्बर 5th, 2023 at 06:07 अपराह्न
दोस्तों, जैसा कि हमने अपनी पिछली पोस्ट में फज़ाइले आमाल के पहले हिस्से की पीडीऍफ़ को पढ़ा और पीडीऍफ़ को आसानी से मोबाइल में सेव भी किया था।
इस पोस्ट में हम Fazail e Amaal in Hindi Pdf Vol-2 को पढेंगे।
अगर आपने फ़ज़ाइले आमाल के पहले हिस्से को नहीं पढ़ा तो अभी पढ़ें: – फ़ज़ाइले आमाल हिस्सा-1 पीडीऍफ़ हिंदी में।
अगर आप चाहते हैं कि फज़ाइले आमाल के दुसरे हिस्से को हिंदी में पीडीऍफ़ के रूप में सेव कर सकें तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं।
आज की पोस्ट में हम इसको पढेंगे और इसकी पीडीऍफ़ को हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में सेव करेंगे।
फज़ाइले आमाल हिस्सा-2 में कुल फसलें
फज़ाइले आमाल हिस्सा-2 में कुल पांच फसलें मौजूद हैं, जो कुछ इस तरह हैं
- पहली फ़स्ल: माल खर्च करने के फ़ज़ाइल
- दूसरी फ़स्ल: बुख़्ल की मज़म्मत में
- तीसरी फ़स्ल: सिला रहमी
- चौथी फ़स्ल: ज़कात की ताकीद
- पांचवीं फ़स्ल: ज़कात ना देने पर वअ़ीदें
Fazail E Amaal Vol-2 Pdf In Hindi
यहाँ नीचे हमने फ़ज़ाइले आमाल हिस्सा-2 की हिंदी पीडीऍफ़ का सेव बटन मौजूद कराया है।
आप आसानी से इस बटन पर क्लिक करके Vol-2 Hindi में सेव कर सकते हैं।
Fazail E Amaal Vol-2 Pdf In Urdu
यहाँ नीचे हमने फ़ज़ाइले आमाल के हिस्सा-2 की उर्दू पीडीऍफ़ का सेव बटन को मौजूद कराया है।
आप आसानी से इस बटन पर क्लिक करके Vol-2 Urdu में सेव कर सकते हैं।
दूसरी इस्लामिक किताबें हिंदी में
आपको चाहिए कि इस्लाम की इन किताबों को भी पढ़ें:
आखिरी शब्द
तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में Fazail E Amaal Vol-2 Pdf को हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में पढ़ा। हम सभी को चाहिए कि फ़ज़ाइले आमाल को हम रोज़ाना अपने घरों में पढ़ा करें, जिससे कि घरों में अल्लाह की रहमत नाजिल हो।
और इसके पढ़ने से हमें और हमारे घर में सभी को हदीसों के बारे में मालूमात हो सके।
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो आगे भी शेयर करें।
Leave a Comment