दोस्तों, हम अक्सर 🥛 दूध तो पीते ही हैं, लेकिन क्या आपको दूध पीने की दुआ (Doodh Peene Ki Dua) मालूम है?
अगर आपका जवाब ❌ ना है, तो कोई बात नहीं।
क्यूंकि इस पोस्ट को हमने इसीलिए लिखा है ताकि आप इसके जरिये आसानी के साथ दूध पीने की दुआ को सीख सकें।
आईये पहले दूध पीने की दुआ को जान लेते हैं।
▶️ इसे भी जरूर पढ़ें: – पानी पीने की दुआ और सुन्नत तरीका
➤ दूध पीने की दुआ हिंदी में । Doodh Peene Ki Dua in Hindi
यहाँ हमने दूध पीने की दुआ को हिंदी में मौजूद कराया है और साथ में इसका हिंदी तर्जुमा भी मौजूद है।
” अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व ज़िदना मिनहु “
तर्जुमा: – ए अल्लाह ! हमारे लिए इसमें बरकत अता फरमा और हमें इससे ज्यादा दे।
➤ दूध पीने की दुआ अरबी में | Doodh Peene ki Dua in Arabic
اَللّٰهُمَّ بَارِكْ لَنَا فِيْهِ وَزِدْنَا مِنْهُ
▶️ इसे भी जरूर पढ़ें: – खाना खाने की दुआ हिंदी में
Dua for Drinking Milk Image
Doodh Peene Ki Dua हदीस और क़ुरान में
यहाँ हमने क़ुरान और हदीस के जरिये दूध पीने की दुआ के बारे में बताया है। आप इसे भी जरूर पढ़ें।
📖 क़ुरान में दूध पीने के बारे में
कुरान में पारा 14 की सूरह 14 (सूरह अन-नहल) की आयत 66 में अल्लाह का इरशाद है कि
“और बेशक चौपाये में इबरत है, हम तुम्हें पिलाते हैं दूध खालिश उससे जो गोबर और खून के दरमियाँन उनके पेट में है, पीने वालों के लिए खुशगवार।”
📜 दूध पीने की दुआ की हदीस
‘अब्दुल्लाह बिन ‘अब्बास ऱदि अल्लाहु ‘अन्हु कहते हैं के,
मैं और ‘खालिद बिन वलीद ऱदि अल्लाहु ‘अन्हु (दोनो) रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथ उम्मुल मुमिनीन मैमूनाह ऱदि अल्लाहु’अन्हा के घर में दाखिल हुए।
वो एक बर्तन लेकर हम लोगों के पास आयीं। उस बर्तन में दूध था
मैं आप ﷺ के दाएँ जानिब बैठा हुआ था और ‘खालिद आप ﷺ के बाएँ तरफ थे।
आप ﷺ ने दूध पिया फिर मुझसे फरमाया: “पीने की बारी तो तुम्हारी है, लेकिन तुम चाहो तो अपना हक़ (अपनी बारी) ख़ालिद बिन वलीद को दे दो”।
मैंने कहा: आप ﷺ का झूठा पीने में अपने आप पर मैं किसी को तरजीह नहीं दे सकता।
फिर रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया: “जिसे अल्लाह खाना खिलाए, उसे खा कर ये दुआ पढ़नी चाहिए:
“अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व अत ‘अमना ख़ैरंम मिन्हु”
तर्जुमा: – “ऐ अल्लाह! हमें इसमे बरकत और मज़ीद इससे अच्छा खिला”
और जिसे अल्लाह दूध पिलाए उसे कहना चाहिए:
“अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व ज़िदना मिनहु”
तर्जुमा: – “ऐ अल्लाह! हमारे लिए इस में बरकत ‘अता फ़ार्मा और हमें इससे ज़्यादह ‘अता फ़र्मा”
रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया: “दूध के सिवा कोई ऐसी चीज़ नही है जो खाने और पीने (दोनो) की जगह खाने वा पीने की ज़रूरत पूरी कर सके।” ?(सुनन अत तिर्मिज़ी 3455)
दूध या किसी और चीज़ को कैसे पीना चाहिए?
इस्लाम में दूध या किसी और चीज़ को फूंक-फूंककर पीने से मना किया गया है।
दूध या और किसी पीने वाली चीज़ को एक साँस में नहीं पीना चाहिए, बल्कि इसे 2-3 साँस में पीना चाहिए और दूध पीते वक़्त दूध पीने की दुआ को जरूर पढ़ना चाहिए।
दूध पीने से क्या फायदे होते हैं?
आपको मालूम होना चाहिए कि दूध में कैल्शियम, पोटेशियम और विटामिन डी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी 🦴 हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।
साथ ही साथ दूध में प्रोटीन भी पाया जाता है, जो हमारी 💪 मांसपेशियों को मज़बूत करता है।
आपको चाहिए कि आप दूध का अपने डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।
आखिरी शब्द
उम्मीद करते हैं आपको दूध पीने की दुआ की यह पोस्ट पसंद आई होगी।
अगर इस पोस्ट को लिखने में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
आपसे गुज़ारिश है कि आप इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।
Leave a Comment