प्यारे साथियों, क्या आप जानते हैं कि अत्तहियात हिंदी में (Attahiyat in Hindi) में क्या है? अगर आप अत्तहियात को हिंदी में नहीं जानते तो कोई बात नहीं।
इस पोस्ट में हमने अत्तहियात को हिंदी में बताया है, जिसे आप नमाज़ में जरूर पढ़ें।
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – नमाज़ पढ़ने का पूरा तरीका
अत्तहियात हिंदी में | Attahiyat in Hindi
जैसा कि यहाँ नीचे हमने अत्तहियात को हिंदी, इंग्लिश और अरबी में मौजूद कराया है।
आप इसे जरूर याद कर लें और अपनी नमाज़ को मुकम्मल करें।
“अत्तहियातु लिल्लाहि वस्सलवातु वत्तैयिबातु, अस्सलामु अलैका अय्युहन नबिय्यु व रहमतुल्लाही व बरकातुहू, अस्सलामु अलैना व अला इबादिल्लाहिस्सालिहीन, अशहदु अल्ला इलाहा इल्ललाहु व अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहु“
अत्तहियात का तर्जुमा हिंदी में | Attahiyat in Hindi Tarjuma
तर्जुमा: – तमाम इबादतें अल्लाह ही के लिए है और तमाम नमाजें और अच्छी बातें।
आप पर सलाम हो ऐ अल्लाह के नबी (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) और अल्लाह की रहमतें और उसकी बरकतें तुम पर नाजिल हों।
हम पर (भी) सलाम हो और अल्लाह के सभी नेक बन्दों पर भी, मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं है,
और गवाही देता हूँ की मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) उसके बंदे और रसूल हैं।
अत्तहियात की इमेज हिंदी में | Attahiyat in Hindi Image
अत्तहियात इंग्लिश में | Attahiyat in English
At-tahiyyatu lillahi was-salawatu wat-taiyibatu. Assalamu Alaika aiyuhan-Nabiyyu warahmatullahi wa-barakatuhu
Assalamu alaina wa-ala ibadillahis salihin. Ashhadu alla ilaha illallahu wa ashhadu anna Muhammadan Abdu hu wa Rasooluhu.
अत्तहियात अरबी में | Attahiyat in Arabic
التَّحِيَّاتُ لِلّٰهِ، وَالصَّلَوْاتُ، وَالطَّيِّباتُ، السَّلاَمُ عَلَيْكَ أَيُّهَا النَّبِيُّ وَرَحْمَةُ اللّٰهِ وَبَرَكَاتُهُ، السَّلاَمُ عَلَيْنَا وَعَلَى عِبَادِ اللّٰهِ الصَّالِحِيْنَ، أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّداً عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ
तो ये तो थी हमारी अत्तहियात हिंदी, इंग्लिश और अरबी में।
आईये अब अत्ताहियत के बारे में थोड़ी जानकारी पढ़ लेते हैं।
➡️ यह भी जरूर पढ़ें: – मस्जिद में दाखिल होने की दुआ
अत्तहियात पीडीऍफ़ डाउनलोड | Attahiyat Pdf Download
मेरे प्यारे दीनी भाईयों और बहनों अगर आप Attahiyaat in Hindi Pdf Free Download करना चाहते है तो हमने नीचे Attahiyat Ki Pdf को डाउनलोड करने का लिंक दिया है।
आप आसानी के साथ अत्तहियात पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।
अत्तहिय्यात क्या है? | What is Attahiyat in Hindi?
अत्तहियात को तशह्हुद भी कहते हैं, जिसका मतलब होता है: – “गवाही देना (ईमान की)”
आसमान में अल्लाह और उसके रसूल हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि व सल्लम के दरमियान जो मेअराज के वक्त की गुफ्तगु (बात-चीत) हुई है उसे अत्तहिय्यात कहते हैं।
नमाज के दौरान जब अल्लाह का बंदा दूसरी रकात या चौथी रकात में किबला रुख करके बैठता है,
और अल्लाह की बढ़ाई बयान करता है और अल्लाह के नबी और उसके नेक बन्दों पर सलाम भेजता है,
और साथ ही साथ दो गवाहियाँ देता है, उसे ही तशह्हुद या अत्तहिय्यात कहते हैं।
नमाज़ में अत्तहिय्यात पढ़ने का सही तरीका | Attahiyat In Hindi For Namaz
जब आप नमाज़ पढ़ रहे हैं और अत्तहियात में बैठे हैं, तब आपको अत्तहियात पढ़ना है।
और अशहदु अल्ला {ला} पर पहुँचे तब आपको कलिमा ला पर दाहिने हाथ की बीच की उंगली और अंगूठे का हल्क़ा बनाकर और कलिमे (शहादत) की उंगली इस तरह उठानी है कि
अंगूठा और बीच की सबसे बड़ी वाली उंगली के पेट दोनों मिले रहें और जब इल्लल्लाहु पर आयें तो ऊँगली नीचे कर लें।
अगर आप दो रकाअत वाली नमाज़ पढ़ रहे हैं तो अत्तहिय्यात (attahiyat) पढ़ने के बाद दुरूद शरीफ़ और दुआ पढ़कर सलाम फेर लें।
अगर तीन या चार रकाअत वाली नमाज़ पढ़ रहे हैं, तो अत्तहिय्यात के बाद अल्लाहु अकबर कहकर खड़े हो जायें।
अत्तहिय्यात की कुछ जरूरी बातें या हदीसें
रसूल अल्लाह(सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने इरशाद फरमाया:-
जब कोई अल्लाह का बंदा नमाज के दौरान तशह्हुद या अत्तहिय्यात की दुआ ‘व ‘अला ‘इबदिल्लाहिस-सालिहीन’ तक पढ़ता है,
तो उसने अल्लाह के सभी इबादत गुजार नेक बंदों को सलातो सलाम भेज दिया, चाहे वह जमीन में हो या आसमानों में।
और उसके बाद अल्लाह का नेक बन्दा अश-हदू अल्ला इलाहा इल्लल्लाहू व अश-हदू अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु पढ़ता है, उसके बाद वह जो चाहे दुआ मांग सकता है।
1. अब्दुल्लाह बिन मसऊद ने रिवायत किया:
“अल्लाह के रसूल ने हमें सिखाया है कि जब हम हर दो रकअत के लिए बैठते हैं तो हमें कहना चाहिए,” अत-तहय्यातुलिल्लाह, वस-सलावतु वत्तैयबात।
अस्सलामु अलैक अय्युहन्नाबियु व रहमतुल्लाहि वा बरकातुहु, अस्सलामु अलैना व अला इबदिल्लाहिस-सलीहिन।
अशहदु अन ला इलाहा इल्लल्लाह व अशादु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुह। {जामी’ अत-तिर्मिज़ी 289, किताब 2, हदीस 141}
2. अब्दुल्ला इब्न अब्बास ने बयाँ किया:
“अल्लाह के रसूल हमें तशह-हुद सिखाएंगे जैसे वह हमें कुरान सिखाते हैं।
वे कहेंगे, “अत-तहियातु, अल मुबारकतु, अस-सलावतु अत-तय्यिबातु लिल्लाह। सलामुन अलाइका, अय्यूहान-नैबिय्यू व रहमतुल्लाही व बरकातुहु, सलामुन अलैना व अला इबादलल्लाहिस-सलीहिन।
अशहदु अन ला इलाहा इल्लल्लाहु, वा अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुह। {जामी’ अत-तिर्मिज़ी 290, किताब 2, हदीस 142}
अत्तहियात से जुड़े सवाल और जवाब
जब आप 2,3 या 4 रकात की नमाज पढ़ते हैं तो उस दो रकात की नमाज़ में 2 रकात के बाद, 3 रकात की नमाज़ में दूसरी और तीसरी रकात में और 4 रकात की नमाज़ में 2 और 4 रकात में 2 सजदा करके बैठनें के बाद अत्ताहियत पढ़ी जाती है।
अत्तहियात के बाद दरूद इब्राहीम और दुआ ए मासुरा पढ़ी जाती है।
जब नमाज़ (तशह्हुद) में बैठते हैं तो आप अत्तहियात पढ़ते हैं।
आखिरी शब्द
उम्मीद करते हैं इस पोस्ट को पढ़कर आप Attahiyat Hindi Me सीख लेंगे और अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बतायेंगे।
अप्प इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।
Leave a Comment