[rank_math_breadcrumb]

allah se dua mangta hua aadmi aur allah se dua mangne ka tarika text

Allah Se Dua Mangne Ka Tarika Hindi | अल्लाह से दुआ मांगने का तरीका

Category: Dua in Hindi

Post Published On:

2 min read

जैसा कि दोस्तों हम अल्लाह से दुआ तो मांगते हैं लेकिन आप चाहते हैं कि अल्लाह से दुआ मांगने का एक बेहतर तरीका (Allah Se Dua Mangne Ka Tarika) सीखें तो इस पोस्ट को आपके लिए पढ़ना चाहिए।

allah se dua mangta hua aadmi aur allah se dua mangne ka tarika text

इस पोस्ट में हमने Allah Se Dua Mangne Ka Tarika पूरी डिटेल में बताया है। जिसे पढ़कर आप भी बड़ी आसानी से अच्छे तरीके से अल्लाह से दुआ मांग सकते हैं।

▶️ यह भी पढ़ें: – Istikhara Ki Dua Aur Tarika In Hindi


अल्लाह से दुआ मांगे का तरीका | Allah Se Dua Mangne Ka Tarika

हर एक मुस्लिम शख्स को मालूम है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत अपने बन्दों के लिए बहुत रहीम और करीम है। अगर कोई भी शख्स अल्लाह से नेक और सच्चे दिल से दुआ करता है तो अल्लाह पाक उस शख्स की दुआ को जरूर क़ुबूल करता है।

तो हमें चाहिए कि अल्लाह से दुआ मांगने का ख़ास तरीका सीख लें। जिससे अल्लाह हमारी दुआओं को क़ुबूल करे।

अल्लाह से दुआ मांगने का बेहतर तरीका

बैसे तो आपको जिस तरह से अल्लाह से दुआ मांगना है बैसे माँग सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि हम आपको एक बेहतर तरीका बताएं तो आप नीचे बताये गए दुआ मांगे का तरीका याद कर सकते हैं।

अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ कुछ इस तरह मांगे: –

  • सबसे पहले अच्छे से वुज़ू करें और दुआ के लिए क़िबला रुख होकर खड़े हो जाएँ।
  • अपने दोनों हाथों को अल्लाह की बारगाह में दुआ के लिए उठाये और फिर दुआ मांगे।
  • अलह से दुआ मांगने से पहले पहले अल्लाह की हम्द (तारीफ़) करें।
  • उसके बाद नबी ए करीम (सल्ल.) पर दरूद शरीफ पढ़ें।
  • फिर इसके बाद अपने लिए अल्लाह से दुआ करें।

▶️ यह भी पढ़ें: – Masjid Me Dakhil Hone Ki Dua In Hindi


अल्लाह से दुआ का पूरा तरीका | Allah Se Dua Mangne Ka Tarika

नीचे हमने पूरी डिटेल में दुआ को बताया है आप चाहे तो इस दुआ को याद करके अल्लाह से दुआ मांग सकते हैं। आप इस प्यारी दुआ को बड़े सुकून और आराम से मांगें। इंशा अल्लाह, अल्लाह आपकी दुआ को जरूर क़ुबूल करेगा।

वो दुआ कुछ इस तरह है

सबसे पहले अल्लाह की हम्द बयान करना | Humd Bayan Karna

1. ए अल्लाह रब्बूल इज्ज़त

2. ए पूरी क़ायनात के शहंशाह

3. ए हर एक मखलूक के पालने वाले

4. ए मौत का फ़ैसला करने वाले

5. ए आसमानों औऱ जमीनों, दोनों जहान के मालिक

6. ए पहाड़ों औऱ दरियाओं के मालिक

7. ए इंसानो औऱ जिन्नातो के महमूद

8. ए अर्श-ए-आजम के मालिक

9. ए फरिश्तों के मालिक

10. ए इज्जत औऱ ज़िल्लत के मालिक

11. ए बीमारों को शीफा देने वाले

12. ए बादशाहों के बादशाह

अब अल्लाह से दुआ करना | Allah Se Dua Karne Karna

ए अल्लाह

1. हम तेरे गुनाहगार हैं, तेरे खताकार बंदे हैं

2. हमारे गुनाहों को माफ़ फरमा

3. हमारे खताओं को माफ़ फरमा

4. ए अल्लाह हम तुझसे अपने अगले-पिछले सारे सगीरा-कबीरा गुनाहों, ख़ताओं औऱ नाफरमानियों की माफ़ी मांगते हैं

5. ए अल्लाह रब्बूल इज्ज़त हम अपने गुनाहों से तौबा करते हैं हमारी तौबा कुबूल फरमा

6. ए अल्लाह हम तेरे गुनाहगार है, खताकार हैं, बदकार है।

7. तेरे अहकाम के नाफरमान हैं,ना शुक्रे हैं लेकिन तेरी तौहीद की गवाही देते हैं

8. तेरे सिवा न कोई इबादत के लायक और ना ही कोई बंदगी के लायक है

9. तेरे सिवा कोई तारीफ़ के लायक नहीं हैं हमारे माबूद हमारे गुनाह तेरी रहमत से बड़े नहीं हैं

10. तू अपनी रहमत से हमारे गुनाह माफ़ कर दे

11. ए अल्लाह पाक हमें गुमराही के रास्ते से हटा कर सिराते मुस्तकिम पर चलने वाला बना दे

12. ए अल्लाह ऐसी नमाज़ पढ़ने की तौफिक अता कर जिस नमाज़ से तू राजी हों जाये

13. जिंदगी में ऐसे नेक आमाल करने की तौफिक अता कर जिन आमालों से तू राज़ी हों जाए

14. ईमान पे जिंदा रख और इमान पर ही मौत अता कर

15. ए अल्लाह हमे तेरे अहकाम की फर्माबरदारी करने वाला बना
और तेरे प्यारे हबीब मोहम्मद रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के नेक और पाक़ीजा आदाब को अपनाने वाला बना दे

16. ए अल्लाह हमारी परेशानियों को दूर कर

17. ए अल्लाह जो बिमार हैं उन्हे शिफा अता फरमा

18. ए अल्लाह जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं उनका कर्ज जल्द से जल्द अदा करवा दे

19. ए रब्बूल इज्ज़त शैतान से हमारी हिफाज़त फरमा

20. ए अल्लाह इस्लाम के दुश्मनों को हिदायत दे

21. ए अल्लाह हलाल रिज़क कमाने की तौफिक अता फरमा

22. ए अल्लाह हराम रिज़क से हमारी हिफाज़त फरमा

23. ए अल्लाह जो बे-औलाद हैं उन्हें नेक सवालेह औलाद नसीब कर

24. ए अल्लाह गरीबो की गरीब दूर कर और अमीरों को गरीबों पर खर्च करने की तौफीक दे

25. ए अल्लाह हमे तुझसे मांगना नहीं आता लेकिन तुझे देना आता हैं तू हर चीज़ पर कादिर हैं

26. ए अल्लाह जों माँगा हैं वो भी अता फरमा औऱ जो मांगने से रह गया है वो भी अता फरमा

27. हमारी दुआ अपने रहम से अपने करम से कूबुल फरमा

28. और अल्लाह अपने प्यारे महबूब हज़रत मोहम्मद (S.A.W) के सदके पूरी दुनियाँ में जितने लोग वफात चुके हैं उनकी मगफिरत फरमा,उन्हें कब्र के अज़ाब से बचा

29. जो बिमार हैं या परेशान हैं तो उनको अपने करम से माफ़ फरमा औऱ उनकी बीमारियो औऱ परेशानियों को दूर फरमा

30. ए मेरे अल्लाह अपने प्यारे महबूब हज़रत मोहम्मद (S.A.W)के सदके जिस ने मुझे ये दुआ भेजी हैं
उसके तमाम गुनाह माफ़ फरमा और हर काम में कामयाबी अता फरमा और उसका नसीब खोल दे। ~ आमीन


Allah Se Dua Mangne Ka Tarika Pdf Download

आपने अल्लाह से दुआ मांगने के तरीके को तो सीख ही लिया है। अब अगर आप चाहते हैं कि इसकी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकें ताकि आप इसको याद कर सकें।

तो आप नीचे दिए डाउनलोड बटन से Allah Se Dua Karne Ka Tarika की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।


आखिरी शब्द

तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में जाना कि Allah se Dua Magne Ka Tarika क्या है। आप इस दुआ मांगे के तरीके को याद कर सकते हैं और अल्लाह से दुआ मांगते वक़्त दुआ में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे आगे भी शेयर करें।

Share This Article

Related Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

hands praying with tasweeh logo and roza rakhne ki dua hindi red blue and green text

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

family doing ifter and roza kholne ki dua rd, blue and green text

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Comments

Leave a Comment

About Us

Surahinhindi

हमारी Surah in Hindi वेबसाइट में कुरान की सभी सूरह को हिंदी में तर्जुमा और तफसीर के साथ मौजूद कराया गया है, साथ ही साथ आपको हमारी इस website से कुरान की सभी मसनून दुओं की जानकारी हिंदी में दी जाती है

Popular Posts

सूरह अलम नसरह हिन्दी में | Surah Alam Nashrah In Hindi

Roza Rakhne Ki Dua in Hindi | रोज़ा रखने की दुआ हिंदी में तर्जुमा के साथ

Roza Kholne Ki Dua in Hindi | रोज़ा खोलने की दुआ हिंदी में और फ़ज़ीलत

Surah Qadr in Hindi Pdf | इन्ना अनज़ल नाहु सूरह कद्र हिंदी तर्जुमा के साथ

Important Pages

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

Guest Post

Phone: +917060605950
Email: Ayaaz19400@gmail.com