alhamdulillahi rabbil alamin meaning | अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन

दोस्तों, अगर आप इन्टरनेट पर अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन का हिंदी मतलब (Alhamdulillahi Rabbil Alamin Meaning in Hindi) ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं।

alhamdulillahi rabbil alamin black arabic text logo with hindi meaning

इस पोस्ट में हमने अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन का हिंदी में मतलब के साथ-साथ उर्दू में भी इसका मतलब बताया है।

आईये जान लेते हैं कि अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन का हिंदी और उर्दू में मतलब क्या होता है।

▶️ यह भी पढ़ें: – Alhumdulillah Meaning in Hindi


अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन का मतलब | Alhamdulillahi Rabbil Alamin Meaning

यहाँ नीचे हमने अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन का मतलब हिंदी और उर्दू में मौजूद कराया है।

आप इसे पढ़कर आसानी के साथ याद कर सकते हैं।

हिंदी मतलब: – “सभी प्रशंसा अल्लाह ही के लिए हैं जो सारे जहान का मालिक है।”

उर्दू मतलब: – “تمام تعریفیں اللہ کے لیے ہیں جو تمام جہانوں کا مالک ہے۔”

alhamdulillahi rabbil alamin hindi and urdu meaning with lanten and shady mosque

1. अल्लाह का मतलब ह़क़ीक़ी इबादत के लायक से है। जो दुनिया को बनाने वाले, खुदा के लिए विशिष्ट है।

2. मालिक होने से मतलब यह है कि जिस ने इस पूरी कायनात को बनाया और इसके प्रतिपालन की ऐसी अनोखी व्यवस्था की है कि सभी को अपनी जरूरतों तथा स्थिति के हिसाब से सब कुछ मिल रहा है।

इस कायनात के सभी काम सूरज का निकलना, चाँद-सितारों का चमकना, हवा का चलना, पानी का बहना आदि काम लगातार चल रहे।

इससे मालूम हुआ कि अल्लाह सारे जहान का मालिक है।

▶️ यह भी पढ़ें: –


अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन अरबी में

ٱلْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلْعَـٰلَمِينَ


कुरान में अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन कितनी मर्तबा आया है?

अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन को कुरान करीम में 6 मर्तबा दोहराया गया है।

कुरान करीम में सबसे पहले यह सूरह फातिहा में आया है जो कि कुरान की दूसरी आयत है।

तो इस तरह कुल मिलाकर यह कुरान में कुल 6 जगह है, जो इस तरह हैं: –

  • सूरह अल-फातिहा आयत 2
  • सूरह अन’आम आयत 45
  • सूरह यूनुस आयत 10
  • सूरा सफ्फत आयत 182
  • सूरा ज़म्मर आयत 75
  • सूरा ग़ाफिर आयत 65

आखिरी शब्द

तो जैसा कि हमने अल्हम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन का हिंदी मतलब (Alhamdulillahi Rabbil Alamin Meaning in Hindi) जाना और साथ ही साथ यह भी पढ़ा कि यह कुरान में कहाँ-कहाँ और कितनी मर्तबा मौजूद है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई।

आपसे गुजरिश है कि आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें, जिससे और लोग भी इसका मतलब जान सकें।

Leave a Comment