सूरह आलम नसरा इन हिंदी:- सूरह आलम नसरा शरीफ कुरान के 30वें पारे का सूरह नंबर 94 है। यह सूरह मक्की है। आयतें हैं और एक रुकूं है। यह सूरह बहुत उपयोगी है. आज हम इन्हें हिंदी में पढ़ना सीखेंगे और इनका तर्जुमा भी जानेंगे।
सूरह अलम नसरह हिन्दी में (Surah Alam Nashrah In Hindi)
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अलम नशरह लका सदरक
व वदअना अंका विज़रक
अल्लज़ी अन्क़दा ज़हरक
व रफ़अना लका ज़िकरक
फ़ इन्ना मअल उसरि युसर
इन्ना मअल उसरि युसरा
फ़ इज़ा फरगता फंसब
व इला रब्बिका फरगब
सूरह अलम नसरह हिन्दी तर्जुमा (Surah Alam Nashrah In Hindi)
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
खुदा के नाम से शुरू जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है |
अलम नशरह लका सदरक
ऐ रसूल क्या हमने तुम्हारा सीना इल्म से कुशादा नही कर दिया
व वदअना अंका विज़रक
और तुम पर से तुम्हारा वोह बोझ उतार लिया
अल्लज़ी अन्क़दा ज़हरक
जिस ने तुम्हारी पीठ तोड़ी थी
व रफ़अना लका ज़िकरक
और हम ने तुम्हारे लिये तुम्हारा ज़िक्र बुलन्द कर दिया
फ़ इन्ना मअल उसरि युसर
तो बेशक दुश्वारी के साथ आसानी है बेशक दुश्वारी के साथ और आसानी है
इन्ना मअल उसरि युसरा
यक़ीनन मुश्किलात के साथ आसानी भी होती है
फ़ इज़ा फरगता फंसब
तो जब आप (कामों से) फ़ारिग हो जाएँ तो (इबादत में) मेहनत किया कीजिये
व इला रब्बिका फरगब
और अपने परवरदिगार ही से दिल लगाइए
सूरह अलम नसरह इंलिश में (Surah Alam Nashrah In English) Transliteration
Bismillahhir Rahmanir Rahim
Alam Nashrah Laka Sadrak
Wa Wadana Anka Wijrak
Allji Ankda Jahrak
Wa Rafaana Laka Jikrak
Fa Inna Malaa Usri Yusar
Inna Mala Usri Yusra
Fa Ijaa Fargata Fansab
W Illa Rabbika Fargab
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सूरह अलम नसरह हिन्दी में (Surah Alam Nashrah In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा
जरूरी दुवाए जो जानना चाहिए :-
1- Roza Rakhne Ki Dua in Hindi
Leave a Comment